चोपटा। खंड के गांव नाथूसरी कलां में भादरा रोड़ स्थित श्री राम मंदिर प्रांगण में श्री बालाजी सेवा समिति नाथूसरी कलां के तत्वावधान में भजन र्कीतन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुंदर भजनों द्वारा भगवान श्रीराम व बालाजी महाराज की महिमा का गुणगान किया गया व भण्डारा लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
शनिवार को सुबह हवन यज्ञ करने के बाद भजन र्कीतन कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी जगतपाल कासनियां, मास्टर पालाराम, भरत सिंह सिंह कासनियां, प्रवेश श्योराण गौशाला प्रधान संतलाल, रघुबीर कड़वासरा, और टीम मीनू के सदस्यों द्वारा किया गया। भजन मंडल से बलविंद्र व अन्य कलाकारों ने गणेश व सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की। भजन गायक बलविंदर द्वारा गाए श्री राम मेरे घर आएंगे, मेरी कुटिया के भाग खुल जाएंगे... भजन पर सभी को भावविभोर कर दिया।
श्रीराम जय राम जय जय राम...भजनों से भगवान श्रीराम व बालाजी महाराज की महिमा का गुणगान किया। इसके साथ ही शिव पार्वती की झांकी, भगवान श्री कृष्ण, राधा रानी पर मटकी मेरी फूट जावैगी..., गीतो पर सुंदर झांकियां निकाल कर वातावरण भक्तिमय कर दिया। इस अवसर पर टीम मीनू बैनीवाल के सदस्यों रणवीर बैनीवाल, रणजीत बाना ने भी शिरकत की।
इस अवसर पर हनुमान कासनियां, श्री भगवान कासनिया, सुरेश शर्मा, राममूर्ति, दूनीराम कड़वासरा, भरत सिंह, अनिल कासनियां, मास्टर विनोद कासनियां, भूप जांगड़ा, लीलू राम, दिलीप कासनियां, पवन गहलोत पंचायत समिति सदस्य, भंवर सिंह भाटी सहित कई मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ