चौपटा। खंड के गांव जमाल स्थित श्री शनिदेव मंदिर परिसर में श्री शनि ट्रस्ट जमाल के तत्वाधान में शिव शक्ति ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रक्त दान के लिए युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
यह जानकारी देते हुए युवा सदस्य सुदेश पूनिया ने बताया कि डॉ एमआर अरोड़ा के नेतृत्व में शिव शक्ति ब्लड बैंक की टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया गया। इस दौरान ग्रामीण युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया जिसमें 70 युवाओं ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर ट्रस्ट सदस्य जुगलाल जांगड़ा, रणवीर बैनीवाल, भीम बशीर, जगतपाल बैनीवाल, कृष्ण निठारवाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ