रिजेक्ट बीमा फॉर्म वाले किसान 2 दिन में नाथूसरी चौपटा कृषि खंड कार्यालय में जमा करवाएं यह कागजात,

Advertisement

6/recent/ticker-posts

रिजेक्ट बीमा फॉर्म वाले किसान 2 दिन में नाथूसरी चौपटा कृषि खंड कार्यालय में जमा करवाएं यह कागजात,

 


चौपटा। खरीफ फसल 2022 में जिन किसानों ने सीएससी के माध्यम से फसलों का बीमा  agriculture insurance करवाया था । उनमें से कई किसानों के फार्म रिजेक्ट हो गए हैं। इसके लिए खंड कृषि कार्यालय नाथूसरी चौपटा में कागजात document जमा करवाने के लिए 2 दिन का समय दिया गया है।

यह जानकारी देते हुए कृषि विकास अधिकारी ADO शैलेंद्र सिंह सहारण ने बताया कि खरीफ फसल 2022 के लिए जिन किसानों ने सीएससी csc के माध्यम से crop insurance बीमा करवाया था उन किसानों में से कई किसानों के फार्म रिजेक्ट हो गए हैं। इसके लिए विभाग ने 2 दिन में फार्म जमा करवाने के लिए समय दिया है। 


जिन किसानों के फार्म रिजेक्ट हुए हैं वह दो कार्य दिवसों पर नाथूसरी चौपटा खंड कृषि कार्यालय में कागज जमा करवा सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जिन किसानों का साल 2020 से 2022 का जो बीमा रुका हुआ है वह किसान अपना बैंक खाता सीड करवाकर बैंक खाते की कॉपी और आधार कार्ड की कॉपी खंड कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। 

निलंबित/ निरस्त स्वीकृत लिए होने का कारण


फसल बुवाई प्रमाण घोषणा पत्र का न होना

मालिकाना हक

गिरदावरी की प्रति

 फरद की प्रति

बैंक से सम्बंधित विवरण

आधार से जुड़ा सीड बैंक पासबुक के पहले पेज की प्रति

काश्तकार की प्रमाणिकता हेतू

Tenant सर्टिफिकेट

किसान की पहचान हेतु

किसान का आधार कार्ड


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ