इनमें सिरसा जिला की 10 परियोजनाएं भी शामिल हैं। इस दौरान यहां लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। बिजली मंत्री ने यहां पर सभी दस परियोजनाओं का एक-एक कर उद्घाटन करते हुए जिला वासियों को समर्पित किया।
बिजली मंत्री ने सिरसा जिला को सौगात के रूप में मिली इन परियोजनाओं के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया और जिला वासियों को बधाई दी।
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि यह बड़ी खुशी व हर्ष विषय है कि मुख्यमंत्री ने जिलावासियों को नये साल पर करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। जिला में 11 करोड़ 59 लाख रुपये लागत की 10 परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ है। इन परियोजनाओं के शुरु होने से जिला के लोगों की सुविधाओं में बढोतरी होगी, जिससे जिला के विकास को एक नई गति मिलेगी।
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि यह बड़ी खुशी व हर्ष विषय है कि मुख्यमंत्री ने जिलावासियों को नये साल पर करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। जिला में 11 करोड़ 59 लाख रुपये लागत की 10 परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ है। इन परियोजनाओं के शुरु होने से जिला के लोगों की सुविधाओं में बढोतरी होगी, जिससे जिला के विकास को एक नई गति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास को निरंतर गति मिल रही है, इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल धन्यवाद के पात्र हैं। बड़ागुढ़ा में बनें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। इसके साथ ही गांव में वेटनरी अस्पताल के बनने से ग्रामीणों को अपने पशुओं के इलाज की सुविधा गांव स्तर पर ही मिलेगी। उन्होंने कहा कि ये सभी परियोजनाएं जिला के विकास को गति प्रदान करने का काम करेंगी।
परियोजनाएं, जिनका हुआ उद्घाटन :
परियोजनाएं, जिनका हुआ उद्घाटन :
मुख्यमंत्री ने जिला की जिन 10 परियोजनाओं का उद्घाटन किया, 8 करोड़ 59 लाख हजार रुपये की लागत से बड़ागुढ़ा में नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 2 करोड़ 28 लाख 06 हजार रुपये की लागत से गांव बणी, तलवाड़ा खुर्द, मिठी सुरेरां, पोहड़का, ख्योवाली, नेजिया खेड़ा, थेड़ बाबा सावन सिंह में नवनिर्मित राजकीय वेटरनरी डिस्पेंसरी शामिल हैं। प्रत्येक डिस्पेंसरी पर 32 लाख 58 हजार रुपये की लागत आई है। साथ ही मुख्यमंत्री 71 लाख 66 हजार रुपये की लागत से गांव खारिया व गोरीवाला में नवनिर्मित राजकीय वेटनरी अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे, प्रत्येक अस्पताल पर 35 लाख 83 हजार रुपये की लागत आई है।
ये रहे मौजूद :
ये रहे मौजूद :
उपायुक्त पार्थ गुप्ता, सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) यश जालुका, सीईओ जिला परिषद सुशील कुमार, एसडीएम राजेंद्र कुमार, जिला नगर आयुक्त डा. किरण सिंह, पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, प्रदेश महामंत्री भाजपा सुरेंद्र आर्य, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मुकेश कुमार मेहता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ