सरकार की गलत नीतियों की वजह से सरपंच, कर्मचारी, किसान, युवा सहित हर वर्ग दुखी : रणधीर जोधकां
खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय नाथूसरी चौपटा में सरपंच एसोसिएशन द्वारा इ टेंडरिंग के विरोध में चल रहे धरने पर बुधवार को सरपंचों ने सरकार को जमकर कोसा।
सरपंच रविल सिंवर ने कहा कि सरकार को ई टेंडरिंग के फैसले को जल्द वापस लेना चाहिए। सरकार को अपना फैसला बदलना ही होगा। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार ई टेंडरिंग के तुगलकी फरमान को वापस नहीं लेगी तब तक धरना जारी रहेगा।
इस दोरान सरपंचों के समर्थन मे धरनास्थल पर पहुंचे इनेलो व किसान नेता रणधीर जोधकां ने कहा कि इस सरकार से हर वर्ग दुखी है, सरकार की गलत नीतिओं और अव्यवस्था की वजह से कर्मचारी, किसान, पढे लिखे बेरोजगार युवा सहित सभी वर्गों को अपने हक लेने के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है. और अब सरकार जनता द्वारा चुने हुए सरपंचों के साथ अन्याय कर रही है।
इस दौरान सरपंचों ने सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करते की . इस मौके पर ओम प्रकाश डूडी जमाल, सरपंच संदीप बैनीवाल गिगोरानी, रीटा कासनियां, समेस्ता, किरण, कांता देवी, नरसी, कविता, सुनील कुमार, मंजू रानी, राजेंद्र, रघुवीर सिंह, मंजू बाला, रोशनी, विनोद कुमारी, राकेश कुमार, प्रोमिला देवी, सुरेश कुमार, रूपेश कुमार, सोमवती, सुभाष चंद्र, राजेश, सोनू, दौलतराम, कविता रानी, निशा, सरला देवी, सुभाष सिंह, रविल सिवर सहित खंड के सभी सरपंच सरकार के खिलाफ गरजे
0 टिप्पणियाँ