भीषण सड़क हादसा, तीन भाई बहन व पति- पत्नी सहित 10 की मौत, कई घायल…!

Advertisement

6/recent/ticker-posts

भीषण सड़क हादसा, तीन भाई बहन व पति- पत्नी सहित 10 की मौत, कई घायल…!

 



सीकर जिले के पलसाना में तीन वाहनों के बीच हुई भीषण भिडंत में मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। इनमें तीन भाई बहन, एक दंपत्ति व ढाई साल का मासूम शामिल है। 


पुलिस के अनुसार पिकअप सवार मृतकों में सामोद निवासी अजय (20) पुत्र कैलाश खटीक, उसका भाई विजय (27) व बहन रेखा (23) के अलावा अरविंद (23) पुत्र प्रदीप रेगर, पूनम (26) पत्नी संजय खटीक, गोलू (ढाई वर्ष) पुत्र राकेश खटीक तथा बाइक सवार सुंदरपुरा निवासी बीरबल (50) पुत्र लक्ष्मण गुर्जर व उसकी पत्नी जानकी देवी की मौत की पुष्टि हुई है। एक मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है। बाकी घायल अब भी उपचाराधीन है |



जानकारी के अनुसार सामोद निवासी परिवार के करीब 12-13 लोग नव वर्ष पर जीणमाता के दर्शनों के बाद खंडेला गणेशधाम में दर्शनों के लिए जा रहा था। इसी दौरान खंडेला रोड पर दूध वालों का बास व माजीसाहब की ढाणी के बीच गोरिया मोड़ पर सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उसकी टक्कर हो गई। घटना में बाइक पिकअप में बुरी तरह फंसते हुए करीब 40 फीट दूर घसिटते हुए चली गई। 



फिर दोनों वाहन ही सामने से आ रहे बोरवेल मशीन के ट्रक में घुस गए। जबरदस्त तरीके से हुई भिडंत के बाद हताहतों को खंडेला, पलसाना व सीकर के एसके अस्पताल में भेजा गया। जहां दो को खंडेला व एक को सीकर अस्पताल में मृत घोषित किया गया। छह मौतों की पुष्टि पलसाना के सामुदायिक अस्पताल में होने के बाद उनके शव मोर्चरी में रखवाए गए। पुलिस मामले की जांच में अब भी जुटी है |



घटना की जानकारी के बाद एसपी कुंवर राष्ट्रदीप भी घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने मौका मुआयना कर नजदीकी लोगों से घटना का ब्यौरा लिया। इधर, हताहतों को एसके अस्पताल लाने की सूचना पर सांसद सुमेधानंद सरस्वती व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया भी अस्पताल पहुंचे |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ