RPSC पेपर लीक मामला: 19 लाख की नकदी के साथ हत्थे चढ़ा आरोपी , फर्जी डिग्रियां भी मिलीं

Advertisement

6/recent/ticker-posts

RPSC पेपर लीक मामला: 19 लाख की नकदी के साथ हत्थे चढ़ा आरोपी , फर्जी डिग्रियां भी मिलीं



राजस्थान में आरपीएससी पेपर लीक केस में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे भूपेंद्र सारण के सहयोगी हनुमान विश्नोई को गिरफ्तार किया है.


पुलिस ने इसके पास से करीब 19 लाख रुपये की नगदी के अलावा ढेर सारी फर्जी डिग्रियां बरामद की हैं. इसके अलावा आरोपी के ठिकाने से कई प्लाट व मकान के दस्तावेज भी मिले हैं. पुलिस को अनुमान है कि हनुमान से पूछताछ के दौरान आरोपियों की फेहरिस्त और लंबी हो सकती है. मामले की जांच डीसीपी पश्चिम वंदिता राणा के निगरानी में हो रही है.


इस मामले में अब पुलिस ने पूरा फोकस फरार चल रहे आरोपी भूपेंद्र सारण पर कर लिया है. पुलिस के मुताबिक सारण पहले भी कई बार पेपर लीक करा चुका है. बल्कि पुलिस अधिकारियों का मानना है कि वह सभी तरह की सरकारी नौकरियों की परीक्षा में पेपर लीक करने का दावा करता था. 


इस बात की पुष्टि उदयपुर में पकड़े गए हेडमास्टर सुरेश विश्नोई से हुई पूछताछ में भी सामने आई थी. सुरेश ने पुलिस को बताया था कि भूपेंद्र सारण ने उसे भरोसा दिया था कि वह आरएएस तक का पेपर निकलवा सकता है. सुरेश के मुताबिक सारण ने ही सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा के पेपर उपलब्ध कराए थे. इसके लिए दोनों के बीच कई करोड़ की डील हुई थी. पुलिस फिलहाल पकड़े गए सभी आरोपियों से अलग अलग पूछताछ कर मामले में जांच की दिशा निर्धारित करने का प्रयास कर रही है..

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ