सर छोटू राम स्कूल जमाल में धुम्रपान निषेध विषय पर सेमीनार का आयोजन

Advertisement

6/recent/ticker-posts

सर छोटू राम स्कूल जमाल में धुम्रपान निषेध विषय पर सेमीनार का आयोजन

प्रतियोगिता में शीतल प्रथम, सुनीता द्वितीय व अनीता रही तीसरे स्थान पर 



चौपटा। सर छोटू राम सी० से० स्कूल जमाल में धुम्रपान निषेध विषय पर सेमीनार व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। धूम्रपान जान लेता होता है। स्कूल के प्रचार्य डॉ. विनोद खोध ने बताया कि धूम्रपान से अनेक प्रकार के रोग होते हैं और धूम्रपान हमारे लिए बहुत ही हानिकारक है। धूम्रपान की वजह से कैंसर, अल्सर, ब्रेन ट्यूमर आदि रोग होते हैं। 


इस सेमीनार में बच्चों ने भाग लिया इसमें बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसमें शीतल पुत्री विनोद कुमार  ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुनीता पुत्री राकेश कुमार ने द्वितीय स्थान  तथा तृतीय स्थान अनीता पुत्री मांगेराम ने प्राप्त किया। इनको पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर
स्कूल के अध्यापक  सुभाष चंद्र, अमर चंद, चंद्रमाण आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ