दयानंद स्कूल चौपटा में बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल हाइड्रोलिक लिफ्ट को प्रथम, विंड एनर्जी को द्वितीय व प्राचीन सिक्कों के संग्रह को मिला तृतीय स्थान

Advertisement

6/recent/ticker-posts

दयानंद स्कूल चौपटा में बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल हाइड्रोलिक लिफ्ट को प्रथम, विंड एनर्जी को द्वितीय व प्राचीन सिक्कों के संग्रह को मिला तृतीय स्थान

दयानंद स्कूल चौपटा में मॉडल प्रदर्शनी व मनोरजंन मेले का आयोजन 

चौपटा ।  दयानंद सी. सै. स्कूल नाथुसरी चौपटा में मॉडल प्रदर्शनी व मनोरजंन मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में विज्ञान क्षेत्र से संबंधित संभागीय वन विभाग अधिकारी नवल किशोर,  जगदीश चंद्र मत्स्य विभाग अधिकारी,  बहादुर सिंह एसएचओ सिरसा,  सौरभ कुमार रोड़ सेफ्टी इंचार्ज ने शिरक्त की। 

कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यातिथि द्वारा रिबन काटकर की गई। तत्पश्चात मुख्यातिथि द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । आए हुए मुख्यातिथियों ने बच्चों द्वारा बनाए हुए मॉडलस का अवलोकन कर उनकी प्रशंसा की। इसके साथ साथ बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर मेले की शोभा में चार चाँद लगा दिए। मेले में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों के साथ-साथ खाने पीने की स्टॉल व विभिन्न प्रकार के झूले थे। जिसमें बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया।

 जूनियर विंग की मॉडल प्रतियोगिता में हाइड्रोलिक लिफ्ट को प्रथम, विंड एनर्जी को द्वितीय व प्राचीन सिक्कों के संग्रह को तृतीय चुना गया। वही सीनियर विंग में रेजिस्टेंस इन पेरलेल इन सीरियस को प्रथम, पॉल्यूशन को द्वितीय व जीएसटी को तृतीय चुना गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार रू 2100 द्वितीय को रू1100 व तृतोय को रू 500 का इनाम बच्चों को दिया गया। 

सांत्वना पुरस्कार में इफ़ेक्ट ऑफ़ स्मोकिंग और आर्मी कैंप को दिया गया । इस अवसर पर स्कूल प्राचार्या डॉ. अंजू शर्मा ने बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में इच्छा-शक्ति का विकास होता है व आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

 स्कूल चेयरमेन भरतसिंह कासनियां ने आए हुए अतिथिगणों व अभिभावकगणों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर स्कूल चेयरमेन भरतसिंह कासनिया, विजेन्द्र गोदारा, प्राचार्या डॉ अंजू शर्मा व उपप्राचार्या शिखा गोदारा व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे ।







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ