कविता देवी बनी पंचायत समिति ऐलनाबाद में सर्वसम्मति से प्रधान, ईवीएम से हुए चुनाव में सुमन बनी उपप्रधान

Advertisement

6/recent/ticker-posts

कविता देवी बनी पंचायत समिति ऐलनाबाद में सर्वसम्मति से प्रधान, ईवीएम से हुए चुनाव में सुमन बनी उपप्रधान

ellenabd panchyat samiti


ऐलनाबाद, सिरसा, 27 दिसंबर- खंड ऐलनाबाद में पंचायत समिति ऐलनाबाद के प्रधान व उपप्रधान के चुनाव के लिए मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों की प्रथम मीटिंग हुई। यह मीटिंग चुनाव के लिए प्रजाइडिंग अधिकारी एवं एसडीएम ऐलनाबाद डा. वेदप्रकाश बेनीवाल की अध्यक्षता में खंड कार्यालय ऐलनाबाद में हुई, जिसमें कुल 25 सदस्यों में से 23 सदस्य उपस्थित रहे।

एसडीएम ऐलनाबाद ने बताया कि पंचायत समिति के प्रधान पद के लिए केवल एक नामांकन-पत्र गांव नीमला निवासी कविता देवी धर्मपत्नी हेमराज द्वारा दाखिल किया गया, जिस कारण उसे सर्वसम्मति से प्रधान पद के लिए चुना गया।

 इसी प्रकार उप प्रधान पद के लिए पंचायत समिति सदस्य ढाणी बचन सिंह निवासी सुमन धर्मपत्नी पवन कुमार व सदस्य सोहन सिह सहित दो नामांकन-पत्र दाखिल किए गए। इसके बाद ईवीएम के माध्यम से सभी सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया, जिसके परिणाम में सुमन को 20 मत व सोहन सिंह को 3 मत प्राप्त हुए। इस दौरान खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ऐलनाबाद युद्धवीर सिंह सिंधु भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ