राजकीय माध्यमिक विद्यालय तरकांवाली में गणित दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन

Advertisement

6/recent/ticker-posts

राजकीय माध्यमिक विद्यालय तरकांवाली में गणित दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन

तरकांवाली स्कूल 
चौपटा।  राजकीय माध्यमिक विद्यालय तरकांवाली में श्री रामानुजन(गणितज्ञ)के जन्म दिवस पर गणित दिवस मनाया गया। इस अवसर पर गणित मॉडल ,चार्ट व गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह जानकारी देते हुए अध्यापक मोहिंद्र पाल सिंवर ने बताया कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में  कक्षा आठवीं के छात्र रविन्द्र,बसंत एवं गौतम की टीम प्रथम स्थान पर रही ‌। द्वितीय स्थान पर कक्षा छठी की टीम में शामिल छात्र आदित्य,अर्पित एवं आविद रहे। एवं तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम में कक्षा आठवीं की छात्राएं नेहा,दिव्या एवं वनिता रहीं।  


मॉडल व चार्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर तमन्ना एवं नेहा,द्वितीय स्थान पर रीटा व यशविन तथा तृतीय स्थान पर भवानी एवं मोनिका रहे ।सभी विजेता  विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।स्कूल मुखिया  रघुवीर सिंह  ने इस अवसर पर गणित दिवस व महान गणितज्ञ श्री रामानुजन जी के जीवन पर प्रकाश डाला।विज्ञान अध्यापक मोहिंद्र पाल सिंवर ने बताया कि  स्कूल में ग्राम पंचायत व समाजसेवी युवाओं के सहयोग से विज्ञान कक्ष व पुस्तकालय कक्ष सुसज्जित कर लिए गए हैं।संस्कृत अध्यापिका कृष्णा रानी ने बच्चों को ऐसे अवसरों पर बढ़- चढ़ कर भाग लेने के लिए  प्रेरित किया।इस अवसर पर राकेश पी.टी व राकेश सहायक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ