श्रद्धा व भाव के साथ मनाया महाराजा सूरजमल बलिदान दिवस

Advertisement

6/recent/ticker-posts

श्रद्धा व भाव के साथ मनाया महाराजा सूरजमल बलिदान दिवस



भारतीय जाट विकास मंच की ओर से सिरसा में महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस श्रद्धा और भाव के साथ मनाया गया। सबसे पहले जाट समाज के गणमान्य लोगों ने हाल ही में बने सूरजमल चौक पर महाराजा सूरजमल की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच की महिला अध्यक्ष  विमला सिंवर ने की । कार्यक्रम के आरंभ में महाराजा सूरजमल अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाए गए ।


 कार्यकर्म के संयोजक प्रेम  खोथ ने  महाराजा सूरजमल के बारे में आए हुए गणमान्य लोगों को बताया । उन्होंने बताया  कि 25 दिसंबर 1763  में महाराजा सूरजमल जी का बलिदान हुआ था जिनकी वंशावली आज भी चल रही है जिनका गोत्र सिनसिनवार है l हमें उनके बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए । देश धर्म व समाज के लिए हमेशा समय निकालना चाहिए । इस मौके पर आत्माराम सरपंच,  ईश्वर  महला अजब सिंह बेनीवाल अरविंद बेनीवाल प्रेम खोथ रवि खोथ  सुरेश जी और हरबंश देहरू मुकेश कड़वासरा राजेश ढूकिया सुभाष कासनिया प्रदीप बाना जी एसडीओ सुरेन सांवत पत्रकार गंगा सिंह जाट विमला सिंवर उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ