प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने सभी प्रतिभागियों के साथ साथ युवा कल्याण निदेशालय तथा एमएम कॉलेज को बधाई दी और युवा कलाकारों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कुलपति ने कहा की मैं कामना करता हूं कि नेशनल यूथ फेस्टीवल जोकि कर्नाटक में आयोजित होगा, उसमें भी इस कॉलेज के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे। प्रो. मलिक ने कहा कि विद्यार्थियों को सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिये सी डी एल यू प्रशासन वचन बद्ध है ।
इस अवसर पर डायरेक्टर यूथ वेलफेयर डॉ. मंजू नेहरा व सहायक निदेशक यूथ वेलफेयर डॉ. राजेश छिकारा ने भी विद्यार्थियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और नेशनल यूथ फेस्टिवल के लिए शुभकामनाएं दी। एमएम कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने वाइस चांसलर व सीडीएलयू प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि एमएम कॉलेज सीडीएलयू द्वारा किए गए विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेगा।
0 टिप्पणियाँ