आंगनबाड़ी हेल्पर की सेवानिवृत्ति पर ऐसा भव्य विदाई समारोह आपने पहले कभी नहीं देखा, गांव तरकांवाली में दो आंगनबाड़ी हेल्पर हुई सेवानिवृत्त

Advertisement

6/recent/ticker-posts

आंगनबाड़ी हेल्पर की सेवानिवृत्ति पर ऐसा भव्य विदाई समारोह आपने पहले कभी नहीं देखा, गांव तरकांवाली में दो आंगनबाड़ी हेल्पर हुई सेवानिवृत्त

गांव तरकांवाली में आंगनबाड़ी हेल्पर बिमला देवी व खजानी देवी की सेवानिवृत्ति पर भव्य विदाई समारोह का आयोजन

विदाई समारोह का विडियो देखें 



ग्रामीण महिलाओं ने मालाओं से किया सम्मानित, ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते हुए घर तक छोड़ने गए 


Choptaplus, sirsanews, महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत गांव तरकांवाली (जिला सिरसा  हरियाणा) से आंगनवाड़ी हेल्पर विमला देवी व खजानी देवी करीब 22 वर्ष की सेवाओं के उपरांत सेवानिवृत हुई। इनके सम्मान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। ग्रामीण महिलाओं ने ढोल नगाड़ों की थाप पर नाच गाकर व  मालाएं पहना कर सम्मानित किया। ग्रामीणों ने दोनों आंगनबाड़ी हेल्परों द्वारा की गई सेवाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की। 


यह जानकारी देते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निर्मला  व शान्ति ने बताया कि गांव तरकावाली के आंगनबाड़ी केंद्र नंबर 807 में कार्यरत आंगनबाड़ी हेल्पर विमला देवी की सेवानिवृत्ति पर आयोजित विदाई समान समारोह में रीना रानी, सुमित्रा, निर्मला देवी, अनुसुइया सहित कई ग्रामीण महिलाओं व ग्रामीणों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते हुए विमला देवी के घर तक छोड़ने गए। 


आंगनबाड़ी भवन में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने विमला देवी की सेवाओं की प्रशंसा की तथा उनके सफल कार्यकाल के लिए सम्मानित किया और आगामी जीवन के कुशल मंगल की कामना की। बिमला देवी ने कहा कि इस प्रकार के भव्य आयोजन से वह बहुत खुश है, और ग्रामीणों का आभार जताया। 



दूसरी ओर गांव तरकांवाली के आंगनबाड़ी केंद्र नंबर 806 में कार्यरत हेल्पर खजानी देवी की सेवानिवृत्ति पर भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर सरपंच ओमप्रकाश सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।


फोटो।  गांव तरकांवाली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विमला देवी कि सेवानिवृत्ति पर सम्मानित करते हुई कार्यकर्ता व ग्रामीण महिलाएं, सफल कार्यकाल के लिए नाच गाकर खुशी मनाते हुए ग्रामीण महिलाएं

आंगनवाड़ी हेल्पर खजानी देवी की सेवानिवृत्ति पर सम्मानित करती महिलाएं















 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ