उत्तर भारत में अलर्ट, कई ट्रेनें निरस्त और उड़ानें भी डायवर्ट- पंजाब-हरियाणा में शीतलहर जोरों पर

Advertisement

6/recent/ticker-posts

उत्तर भारत में अलर्ट, कई ट्रेनें निरस्त और उड़ानें भी डायवर्ट- पंजाब-हरियाणा में शीतलहर जोरों पर



नई दिल्ली: उत्तर भारत में भीषण सर्दी को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ समेत कई इलाकों में लगातार तीसरे दिन बुधवार सुबह बी घना कोहरा छाया रहा। घने कोहरे के चलते कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं और कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।



वहीं कोहरे के कारण उडानों पर असर देखने को मिल रहा है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने बुधवार को सूचित किया कि चंडीगढ़, वाराणसी और लखनऊ में खराब मौसम के कारण उड़ानें डायवर्ट की जा रही हैं या वापस दिल्ली लौट रही हैं।  

डीआईएएल ने यह भी बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर दृश्यता सामान्य है और उड़ान संचालन सुचारू है।


देश में 21 दिसंबर से शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग की माने को अगले पांच दिनों तक हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तरी राजस्थान में शीतलहर का असर देखने को मिल सकता है। सुबह के समय हवा की रफ्तार भी तेज होगी।.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ