कप्तान मीनू बैनीवाल ने छात्रा चित्रकार मोनिका की पूरी पढ़ाई का खर्च उठाने का बीड़ा उठाया
चौपटा। खंड के गांव कागदाना स्थित एनसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे 29 वां वार्षिक खेल महोत्सव के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने शिरकत की। समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल का स्कूल में पहुंचने पर प्राचार्य संजीव पूनिया, प्रबंधक सुभाष जाखड़, निदेशक प्रबंधक राजेंद्र जी टोकसिया व सचिव धर्मपाल देहडू सहित स्टाफ सदस्यों ने जोरदार अभिनंदन किया।
दूसरे दिन के खेल महोत्सव का शुभारंभ समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का भी ध्वजारोहण किया गया। स्कुली छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत गाए। प्राचार्य संजीव पूनिया ने कप्तान मीनू बैनीवाल को बैज लगाकर अभिनन्दन किया।
इस मौके पर समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने अपने निजी कोष से विद्यालय के छात्र छातओं के लिए कई घोषणाएं की। स्कूल में 9 वीं कक्षा की छात्रा चित्रकार मोनिका द्वारा बनाए गए चित्रों का अवलोकन करने के बाद उन्होंने मोनिका की पूरी पढ़ाई का खर्च उठाने का बीड़ा उठाया। इसके साथ ही विद्यालय के कक्षा 10वीं के 10 टॉपर बच्चों को 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप देने की घोषणा की और कक्षा 11वीं तथा 12वीं में अव्वल रहने वाले 5 लड़के 5 लड़कियों को 50 प्रतिशत फीस देने का ऐलान किया।
दूसरे दिन का पहला मैच लड़कों की नेशनल स्टाइल कबड्डी का करवाया गया। जिसमें सुखदेव हाउस ने भगत सिंह हाउस को 22-18 के अंतर से हराया। दूसरे मुकाबले में बॉस हाउस ने भगत सिंह हाउस को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। कार्यकम में मंच का संचालन अध्यापक बंसीलाल ने किया।
स्कूल प्रबंधन द्वारा टीम कप्तान मीनू बैनीवाल के सदस्य रणबीर बैनीवाल, नीकू राम फौजी, कृष्ण प्रधान का स्वागत किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापक संतलाल, रामकुमार सुंडा, सुनीता जाखड़, शान्ति, मंजू, अनिल कुमार, सुवीन कुमार, नेहा, अंजू, संदीप कौर, रेखा, रवि पूनिया, दिनेश कुमार, राकेश कुमार, बलवंत, गौरव सहित कई मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ