1.पीपल में भगवान विष्णु का वास होता है. सुबह पीपल के दर्शन करने, दोपहर में पीपल को जल चढ़ाने और शाम के समय इसमें घी का दीपक लगाने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है. मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
2.हिंदू धर्म में बेलपत्र को शिव का स्वरूप माना गया है. घर में बेलपत्र का पेड़ होने से कभी दरिद्रता नहीं आती है.बेलपत्र के दर्शन मात्र से भोलेनाथ भक्तों के कष्ट हर लेते हैं.
3.शमी के वृक्ष को शनि का पेड़ भी कहा जाता है. रोजाना शमी के पौधे की पूजा करने से शनिदेव जीवन की सारी परेशानियां दूर कर देते हैं. घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है.
4.आंवले के पेड़ में लक्ष्मी-नारायण का वास होता है. रोजाना सुबह आंवले के देखने और शाम को इसके नीचे घी का दीपक लगाने से धन में वृद्धि होती है.
5.त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु, महेश का वास होत है. अखंड सौभाग्य, आरोग्य और सुख-समृद्धि के लिए वटवृक्ष की पूजा की जाती है. शास्त्रों के अनुसार बरगद को देखना शिव के दर्शन करना है.
6.अशोक का पेड़ मनुष्य के तमाम शोक दूर करने की क्षमता रखता है. जिस घर में अशोक का पेड़ लगा होता है वहां बिना कोई बाधा के सभी कार्य पूरे हो जाते हैं.
0 टिप्पणियाँ