बेटे की शादी पर समधी ने दिए कुम्हारिया गौशाला में 51000 रु दान, गोशाला समिति व ग्रामीणों ने जताया आभार

Advertisement

6/recent/ticker-posts

बेटे की शादी पर समधी ने दिए कुम्हारिया गौशाला में 51000 रु दान, गोशाला समिति व ग्रामीणों ने जताया आभार

चौपटा। हरियाणा तथा राजस्थान में गौ सेवा करने वालों की कमी नहीं है। गोवंश की सेवा के लिए लोग हर संभव मदद के लिए तैयार रहते हैं। विवाह शादियों में रस्मो रिवाज के मुताबिक वर पक्ष द्वारा विदाई के समय मंदिर, गौशाला, स्कूल इत्यादि के लिए दान दिया जाता है। इसी कड़ी में  सुरेश कुमार भांभू के समधी गांव केहरवाला निवासी भीमसेन सिहाग ने अपने बेटे की शादी में 51000 रुपए श्री महारानी सती दादी गौशाला कुम्हारिया में गायों की सेवा के लिए दान किए। इस कार्य के लिए गौ सेवा समिति व ग्रामीणों ने भीमसेन सिहाग का आभार जताया। यह जानकारी देते हुए गोभक्त रामतीर्थ शर्मा ने बताया कि गांव कुम्हारिया में सुरेश कुमार भांभू की पुत्री पूनम की शादी केहरवाला हनुमानगढ़ निवासी आलोक पुत्र भीमसेन सिहाग के साथ धूमधाम से की गई। 

यह भी पढ़ें....

ऐलनाबाद हलके के कई गांवों में कप्तान मीनू बैनीवाल के कार्यक्रम, मल्लेका गुरूघर में दिए 11 लाख रुपए

सुबह विदाई के अवसर पर वधू पक्ष द्वारा रीति रिवाज के  अनुसार कन्यादान किया गया। वर पक्ष द्वारा भी रस्मो रिवाज के अनुसार गांव के मंदिर, स्कूल, गौशाला इत्यादि में दान की रस्म अदा की जाती है। वर के पिता भीमसेन सिहाग ने गौशाला में गायों की सेवा के लिए 51000 रुपए का दान दिया। भीमसेन द्वारा गौशाला में दिए गया दान  पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मौके पर रामदेव भांभू, संपत सिंह बैनीवाल, निहाल सिंह बैनीवाल, प्रह्लाद भांभू, रामस्वरूप बैनीवाल, पृथ्वी सिंह, विनोद कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ