UGC NET 2023 : यूजीसी नेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, इस प्रकार करें आवेदन, जानें कब होगी परीक्षा

Advertisement

6/recent/ticker-posts

UGC NET 2023 : यूजीसी नेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, इस प्रकार करें आवेदन, जानें कब होगी परीक्षा



एनटीए द्वारा जूनियर रिसर्च फेलो के दिसंबर संस्करण और सहायक प्रोफेसर की पात्रता के लिये कम्प्यूटर आधारित प्रारूप में यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। ‘इसके लिये ऑनलाइन आवेदन 29 दिसंबर से 17 जनवरी तक स्वीकार किये जायेंगे। परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक होगा।इस परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है।


UGC NET 2023 Application Form is releasing from 29th December 2022 (as per the sources). Exam Date has been announced. It will be held from 21st February till 10th March 2023. Exam will be organized twice in a year in the month of December 2022 & June 2023. University Grant Commission National Eligibility Test (UGC NET) exam will be conducted by the National Testing Agency (NTA). It is a national level eligibility test which conducts the “Assistant Professor” or “Junior Research Fellowship & Assistant Professor Programme” for Indian students. In previous year, both sessions exams were merged by the official authority so there was only one exam held in year 2022. In this article, we have provided complete information such application form, exam dates, eligibility etc. regarding UGC NET 2023.


UGC NET 2023 Notifications – Application Form On 29th Dec

newiconAs per the sources, UGC NET 2023 Application Form is releasing today from 29th December 2022. Check here for application details.

newicon As per the sources, UGC NET 2023 Exam Dates has been announced. It will be held from 21st February till 10th March 2023. Check here for exam date details.


सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति मानदंडों के तहत राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च, 2023 तक होगा। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एनटीए के एक अधिकारी ने बताया कि कम्प्यूटर आधारित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) 83 विषयों में आयोजित की जायेगी।


विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को नेट परीक्षा आयोजित करने का दायित्व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सौंपा है। यह परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों एवं कालेजों में भारतीय नागरिकों के सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलो बनने के लिये पात्रता निर्धारित करती है।

 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ