साल भर घर में धन का प्रवाह बनाए रखने के लिए नये साल 2023 के पहले दिन अपनी राशि के अनुसार करें ये सटीक उपाय

Advertisement

6/recent/ticker-posts

साल भर घर में धन का प्रवाह बनाए रखने के लिए नये साल 2023 के पहले दिन अपनी राशि के अनुसार करें ये सटीक उपाय



सभी को उम्मीद है कि नववर्ष 2023 उनके लिए ढेरों खुशियां लेकर आएगा और उन्हें पुरे साल में किसी तरह की परेशानियां नहीं होंगी. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगर आप चाहते हैं कि नव वर्ष  आपके लिए ढेर सारी खुशियाँ लेकर आए तो आपको करने होंगे ये सटीक उपाय जिससे  सालभर आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती रहेगी. आइए इन उपायों के बारे में जानते हैं.

 

मेष और वृश्चिक राशि--- मेष और वृश्चिक राशि के लोग पानी में लाल चंदन का पाउडर डालकर स्नान करें. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है और घर धन- भंडार से भरा रहता है. इसके साथ ही आप (Astro Tips for New Year 2023) साल के पहले दिन मसूर की दाल के दाने पक्षियों को भोजन के रूप में डालना न भूलें.

 

मिथुन और कन्या-- नए साल के पहले दिन गाय को हरा चारा और गुड़ (Saal ke Pahle Din Vishesh Jyotish Upay) खिलाएं. इसके साथ ही बुधवार को विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करें. बुधवार को पक्षियों को हरे मूंगे के दाने डालना शुभ रहता है. कहा जाता है कि ऐसा करने से गणपति विनायक अपनी कृपा बरसाते हैं.

 

कर्क राशि-- कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा को माना जाता है. इस राशि के लोगों को नए साल (Saal ke Pahle Din Vishesh Jyotish Upay) और सोमवार को दूध से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए. साथ ही ऊं त्रयम्बकं यजामहे सुगंधिं पुष्टिवर्धनम् उर्व्वारुकमिव बन्धानान्मृत्यो मृक्षीय मामृतात् मंत्र का जाप करना भी न भूलें.

 

 

 

वृषभ और तुला-- इन दोनों राशियों के जातक नए साल (Astro Tips for New Year 2023) पर पक्षियों को चावल के दानें खिलाएं. साथ ही गायों को खीर खिलाकर जिमाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आकस्मिक लाभ होता है. स्नान करते वक्त पानी में इलायची और केसर का पाउडर डालना भी न भूलें.

 

सिंह राशि-- इस राशि का स्वामी सूर्य को माना जाता है और साल का पहला दिन भी रविवार है. ऐसे में आप 1 जनवरी को सुबह उठते ही उगते सूरज को अर्घ्य प्रदान करें. इसके बाद पक्षियों को गेहूं के दाने और गायों को गुड़-रोटी खिलाएं. ऐसा करने से सूर्य देव की आप पर सालभर कृपा बरसती रहेगी.

 

 

 

धनु और मीन राशि-- इन दोनों राशियों के जातक साल के पहले दिन जल, चावल और चने के दानों (Saal ke Pahle Din Vishesh Jyotish Upay) को आम के पेड़ पर चढ़ाएं और गुरु मंत्र का जाप करें. साथ ही अपने माता-पिता और गुरुओं का आशीर्वाद लेना न भूलें. इस दिन आप भगवान विष्णु की सच्चे मन से आराधना करें. आपके जीवन में खुशियां बिखर जाएंगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ