सीडीएलयू- कुलपति के दो सालों का कार्यकाल पूरा,दो सालों में न्यू एजुकेशन पॉलिसी, रोजगार परक 16 नए कोर्स, शिक्षकों की भर्ती, विदेशी विद्यार्थियों के दाखिले व डिजिटलाइजेशन समेत अनेक कार्य हुए

Advertisement

6/recent/ticker-posts

सीडीएलयू- कुलपति के दो सालों का कार्यकाल पूरा,दो सालों में न्यू एजुकेशन पॉलिसी, रोजगार परक 16 नए कोर्स, शिक्षकों की भर्ती, विदेशी विद्यार्थियों के दाखिले व डिजिटलाइजेशन समेत अनेक कार्य हुए

दो सालों में विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक क्षेत्र में छूई सफलता की ऊंचाइयां


चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा अकादमिकखेलों तथा सांस्कृतिक क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित करके राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष पहचान कायम कर रहा है। विश्वविद्यालय के बेहतरीन माहौल को देखकर अनेक शैक्षणिक तथा औद्योगिक संस्थान विश्वविद्यालय के साथ एमओयू हस्ताक्षर कर रहे हैं। हाल ही में विश्वविद्यालय ने इंडोनेशिया के एक  विश्वविद्यालय के साथ एमओयू साइन किया है।  विश्वविद्यालय के छात्र कमल ने ओडिशा में चल रहे नॉर्थ-ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सवर्ण पदक हासिल करके विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। इसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए छात्रा ज्योति ने ब्रांज मेडल हासिल किया है। इतना ही नहीं विश्वविद्यालय के 12 एथलिट्स ने जनवरी 2023 में चेन्नई में होने वाली ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है।  इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का जौहर 9वें त्रिवेणी युवा महोत्सव में बढ़ चढ़कर दिखाया। 



चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक की सूझबूझ एवं दृष्टिकोण की वजह से विश्वविद्यालय सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनने की राह पर अग्रसर है और गत दो वर्षों से अनेक बड़ी उपलब्धियों को अर्जित करते हुए युवाओं की पहली पसंद बना है। विश्वविद्यालय न्यू एजुकेशन पॉलिसी – 2020 को लागू करने में प्रदेश भर में अग्रणी रहा। इसके अलावा न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत 12 से अधिक नए रोजगार परक कोर्स प्रारंभ किये हैं जो वर्तमान समय की जरूरतों को अनुरूप तैयार किये हैं। करीब 15 सालों बाद विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भर्ती की गई, इन भर्तियों के माध्यम से नए विभागों में नियमित शिक्षकों की नियुक्ति हुई, जोकि गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होंगी। डिजिटलाइजेशन के दौर में विश्वविद्यालय की तमाम सुविधाओं को ऑनलाइन किया गया है जिससे विद्यार्थी एक क्लिक पर सेवा का लाभ ले सके। दाखिला लेनेफीस भरने व लाइब्रेरी की सुविधाओं को ऑनलाइन किया गया है जिसका विद्यार्थी व शोधार्थी भरपूर लाभ उठा रहे हैं। कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक के प्रयासों से अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों का विश्वविद्यालय में प्रवेश शुरू हुई व वर्तमान में 


करीब 12 विदेशी विद्यार्थी पीएचडी में पंजीकृत हैं। वहींशोध को बढ़ावा देने के लिए देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर हुए जिससे शोधार्थियों को उच्च स्तर की शोध करने में सहायता मिलेगी। दो वर्षों का कार्यकाल सफलतापूर्ण पूरा होने के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने कहा कि उन्होंने पूरी मेहनत के साथ विश्वविद्यालय की तरक्की के लिए कार्य किया है और इस दौरान विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापकों व अन्य स्टाफ का पूरा सहयोग उन्हें मिला। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के उत्थान के प्रयास भविष्य में भी इसी प्रकार से जारी रहेंगे। कुलपति ने कहा कि शैक्षणिक संस्थान ही देश का भविष्य तय करते हैं और सीडीएलयू नैतिक मूल्यों के साथ विद्यार्थियों को शिक्षित करने के देश के प्रति कर्तव्य को बेहतरीन ढंग से निभा रहा है।   

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ