जानिए सभी 12 राशियों का राशिफल, क्लिक करें और आपका आज का दिन कैसा रहेगा

Advertisement

6/recent/ticker-posts

जानिए सभी 12 राशियों का राशिफल, क्लिक करें और आपका आज का दिन कैसा रहेगा



मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)-- आज आप थौड़े व्यस्त रहेंगे परन्तु संतान के लिए समय अवश्य निकालें। अपनी बारी का इंजतार करें। संतान के सहयोग से कार्य पूरे होंगे। नए लोगों से संपर्क बनेगा, जो भविष्य में लाभदायक रहेगा। वाहन सुख संभव है। स्वास्थ्य का सुधार सम्भव है। आराम करें।



वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी ,वु , वे, वो)--जो लोग दूसरे के लिए मांगते हैं, उन्हें कभी अपने लिए नहीं मांगना पड़ता है। माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। किसी के बहकाने से अपने संबंध तोडऩे से बचें। पैर में चोट लग सकती है। समाज में नाम होगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। मनोरंजन के लिए समय मिलेगा।



मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)-- जिन लोगों का सहयोग आप ने किया था, आज वे ही आप से मुंह फेर रहे हैं।  बीमारी में आराम कम मिलेगा लेकिन चिंताजनक नहीं होगा। अच्छे डॉ से सम्पर्क कर सकते हैं या किसी योग्य व्यक्ति से सलाह लें सकते हैं । नए भवन में जाने के योग हैं। आज धन लाभ के योग हैं। सामाजिक दायरा आपके साथ रहेगा । आध्यात्मिक विषयो में रूचि बढेगी।



कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)--अपने स्वभाव में परिवर्तन लाना बहुत जरूरी है। कार्यस्थल पर योजना लाभप्रद रहेगी। पड़ोसियों की मदद करनी पड़ सकती है। क्रोध की अधिकता से परिजन नाखुश होंगे। शेयर बाजार में निवेश से लाभ होगा। स्वास्थ्य सुधार होगा। मन प्रसन्न रहेगा।


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)--किसी के बहकावे में आप बहुत जल्द आ जाते हैं। जरूरी कार्य समय पर पूरे करें। निजी जीवन में दूसरों को प्रवेश न दें। पिता के व्यवहार में सहयोग करें लाभ  होगा। जीवनशैली में परिवर्तन के योग हैं। पुरानी दुश्मनी / मित्रता के चलते किसी से मुलाकात हो सकती है। स्वास्थ्य सही रहेगा। 


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)--सोचे कार्य समय पर होने से मन प्रसन्न रहेगा। अपने वाक् चातुर्य से सभी काम आसानी से करवा लेंगे। कार्यस्थल पर अपनी अलग पहचान स्थापित करेंगे। प्रेम-प्रसंग के चलते मन उदास रहेगा। स्वास्थ्य बेहतर होगा।धर्म कर्म में ध्यान लगेगा।



तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)-- आपकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। जीवनशैली में आय परिवर्तन से खुश होंगे। आजीविका के नए स्रोत स्थापित होंगे। पारिवारिक सौहार्द बना रहेगा। मांगलिक समारोह में सक्रिय भूमिका रहेगी। स्वास्थ्य सही रहेगा। सामाजिक दायरा बढेगा।



वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)---अपने हिसाब से जिंदगी जिना पसंद रहेंगे। जो लोग आप के कार्यों की सराहना करते थे, वे आपका विरोध करेंगे। भवन भूमि के विवादों का अंत होगा। पिता के व्यवसाय में रुचि कम रहेगी। आराम के लिए समय निकालें व नींद पूरी लें। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।



धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)-- समय रहते अपने कार्य पूर्ण करें। पारिवारिक लोगों का सहयोग न मिलने से कार्य प्रभावित होंगे। घर में वास्तु अनुरूप परिवर्तन करें, तो पारिवारिक तनाव खत्म होगा। फैक्ट्री या कार्यक्षेत्र में प्रवेश द्वार पर पंचमुखी हनुमान की तस्वीर लगायें, चमत्कारिक लाभ होगा। स्वास्थ्य लाभ होगा । मन प्रसन्न रहेगा। आध्यात्म में रूचि बढेगी।


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)-- व्यस्तता के कारण सेहत को न भूलें। अपने जीवनसाथी से नम्रता से बात करें और आपकी दोनों की वार्तालाप में स्नेह झलके न कि बनावटी बातें करें। वाणी में मधुर रहें। यात्रा के योग हैं। कहीं से अटका धन मिलने के योग हैं। स्वास्थ्य सुधार निश्चित है। यश कीर्ति मान बढेगा। आज दोस्तों से विशेष लाभ मिल सकता है।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)--- सेहत को नजरअंदाज न करें। आनावाश्यक किसी को परेशान करना अच्छी बात नहीं है। आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। अपने संपर्कों से रुके कार्य पूरे होंगे। बहनों के विवाह की चिंता रहेगी। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)--- जल्दबाजी में किये फैसलों से भारी नुकसान हो सकता है। परिवार में आप की बातों को सुना जायेगा। धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागिता होगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में सुधार होगा। पुराने मित्र-परिचितों से संपर्क होगा। परिणाम की चिंता न करें, सिर्फ कर्म करने पर ध्यान देवें। आराम करें।




कृपया ध्यान दें ---यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।



   28 दिसंबर, 2022 बुधवार     समाचार

देश में अस्‍पतालों ने कोविड प्रबंधन से जुडी तैयारियों के आकलन के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया*


*◼️केंद्र और मणिपुर सरकार ने मणिपुर के उग्रवादी गुट जेलियांग्रोंग यूनाइटेड फ्रंट के खिलाफ अभियान रोकने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए*


*◼️निर्वाचन आयोग ने असम में विधानसभा और संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन करने का फैसला किया*


*◼️राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पुलिस अधिक‍ारियों से कहा- लोगों में पुलिस के प्रति भय समाप्त करने का कार्य करें*


*◼️उत्‍तरी भारत में शनिवार तक शीतलहर जारी रहने की संभावना*


    


*◼️विदेश मंत्री जयशंकर ने शेख सालेम अब्दुल्ला अल-जाबेर-अल सबाह को कुवैत का विदेश मंत्री नियुक्‍त किए जाने पर बधाई दी है*


*◼️देश में ई-स्पोर्ट्स को आधिकारिक रूप से मान्यता प्रदान की गई*


*◼️अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान- एम्स में भर्ती केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन के स्वास्थ्य में सुधार है*


*◼️भारत के लिखित इतिहास में गलतियों को ठीक करने के लिए एनडीए सरकार सुधारात्मक उपाय कर रही है : शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान*


*◼️रेलवे ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत अपने स्टेशनों का आधुनिकीकरण करने के लिए एक नीति तैयार की है*


    


*◼️चीन ने आठ जनवरी से देश में आ रहे अंतरराष्‍ट्रीय यात्रियों के लिए पृथकवास की जरूरत रद्द कर दी*


*◼️पाकिस्तान में सऊदी अरब के दूतावास ने अपने नागरिकों से खास सतर्कता बरतने के लिए कहा*


*◼️यूक्रेन का विसैन्‍यकरण और नाजीवाद से मुक्ति के रूसी प्रस्‍ताव से यूक्रेन सरकार भलिभांति अवगत है- सरगेई लावरोव*


*◼️फिलीपीन्‍स में अचानक आई बाढ़ से प्रभावित लगभग 45 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया*


*🚴‍♀️खेल जगत*


*◼️राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में लवलीना बोरगोहेन और निकहत ज़रीन ने स्वर्ण पदक जीते*


*◼️केन्‍द्रीय खेल और युवा कार्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कल भोपाल में मध्‍य प्रदेश शिखर खेल अंलकरण समारोह-2020 के लिए खेल हस्तियों को सम्‍मानित किया*


*◼️सभी तरह की शैक्षिणिक एवं विविध प्रकार की ख़बरों के लिए हरियाणा ऐजुकेशनल अपडेट फेसबुक पेज ज्वाइन करें*


*🇦🇶राज्य समाचार*


*◼️नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच स्पेशल रेलगाड़ी चलाई जायेगी*


*◼️हरियाणा सरकार ने कहा कि सरकारी विभागों में राज्य स्तर पर रेशनलाइजेशन कमीशन गठित किया जाएगा*


*◼️हरियाणा विधानसभा में किसानों को खराब फसलों का मुआवजा नहीं मिलने का मुद्दा छाया रहा*


*◼️दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पर्याप्त सुविधाओं वाले अस्पतालों में रात में भी पोस्टमार्टम करने के निर्देश*


*◼️बॉम्‍बे उच्‍च न्‍यायालय ने अनिल देशमुख की जमानत याचिका पर लगी रोक की अविध बढाने से इन्‍कार किया*


    

_🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे_

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ