PM Kisan Yojana: बैंक खाता व आधार नंबर हो गया है गलत तो इस तरीके से घर बैठे करवाएं ठीक, वरना अटक सकती है किस्त

Advertisement

6/recent/ticker-posts

PM Kisan Yojana: बैंक खाता व आधार नंबर हो गया है गलत तो इस तरीके से घर बैठे करवाएं ठीक, वरना अटक सकती है किस्त


 देश में कई ऐसी लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं, जिनसे एक बड़ी संख्या में लाभार्थी जुड़े हैं और लाभ ले रहे हैं। इन योजनाओं के जरिए शहरों से लेकर दूर-दराज गांवों तक में रहने वाले गरीब वर्ग और जरूरतमंद लोगों को मदद मिल रही है। जैसे- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को ही ले लीजिए। इस योजना से करोड़ों किसान जुड़े हैं, जो इसका लाभ ले रहे हैं। योजना के अंतर्गत सालाना 6 हजार रुपये किसानों को दिए जाते हैं। इस पैसे को हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में भेजा जाता है। इस बार लगभग 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में 12वीं किस्त आई, लेकिन कई किसान ऐसे भी हैं जिनको ये लाभ नहीं मिला। ऐसे में अगर आप भी इस लिस्ट में शामिल हैं, तो हो सकता है कि आपके द्वारा आवेदन के समय पोर्टल पर गलत जानकारी दर्ज हो गई हो? इसमें अगर आधार कार्ड, बैंक खाते की जानकारी, लिंग आदि कोई गलती हुई है, तो आप इसे घर बैठे ही पोर्टल पर जाकर ठीक कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसका तरीका क्या है। 

इस तरीके से गलतियां कर सकते हैं ठीक:-

स्टेप 1

  • अगर आपको भी आधार कार्ड या बैंक खाते से जुड़ी गलतियां आदि ठीक करवानी है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना है।
  • अब आपको यहां पर फॉर्मर कॉर्नर वाले ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना है। फिर आपको नीचे की तरफ दिख रहे हेल्प डेस्क वाले विकल्प को चुन लेना है, जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • फिर आधार नंबर, अकाउंट संख्या या मोबाइल नंबर दर्ज कर गेट डाटा पर क्लिक कर दें। अब आपके सामने आपकी जानकारियां आ जाएंगी और आपको 'Grievance Type' पर क्लिक करना और जो गलतियां ठीक करवानी है, उन पर क्लिक करना है।
  • जैसे- बैंक खाता संख्या गलत होने पर अकाउंट नंबर इज नॉट करेक्टड पर क्लिक करें और हिंदी या अंग्रेजी में अपनी खाता संख्या को भर दें। फिर स्क्रीन पर दिए हुए कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक कर दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ