चौपटा। आरोही मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी कलां में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में नाथूसरी कलां की नवनिर्वाचित सरपंच रीटा कासनियां व समाजसेवी जगतपाल कासनियां ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने विद्यालय में विविध गतिविधियों व प्रतियोगियों में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया। विद्यालय के प्राचार्य रमेश कुमार मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर समाजसेवी जगतपाल कासनिया ने स्कूल के हॉस्टल में 5 गीजर देने की घोषणा की।
इन प्रतिभाओं को किया सम्मानित
स्कूल प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में सबसे पहले छात्राओं ने मुख्य अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत गाए। प्रतिभाशाली छात्र अभिषेक को सम्मानित किया गंया जिसने नीट परीक्षा पास करके रोहतक मेडिकल कॉलेज, रोहतक में एडमिशन लिया। खिलाड़ी मुस्कान, रंजना वॉलीबॉल टीम में जिला में प्रथम व राज्य में चयन, सुभद्रा व निभ ने मोगा में जिला मे प्रथम व राज्य में चयन, मोहित टोक्सिया ने कबडडी में जिला में प्रथम व राज्य में चयन, प्रीतम ने वॉलीबाल में जिला में स्थान प्राप्त किया, प्रथम व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्रों को प्रधानाचार्य मुख्यातिथि द्वारा ईमान वितरित किए व गए।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर नाथूसरी कलां कि नवनिर्वाचित सरपंच रीटा कासनियां तथा ग्राम पंचायत व एसएमसी सदस्यों को आमंत्रित किया गया तथा टोकन आफ लव भेंट स्वरूप दिया गया। मंच संचालन प्रसन्नता द्वारा किया गया। विद्यालय के स्टाफ सदस्य मोनिका, कमलेश, ज्योति, सोना रानो, अलीशा, कंवलप्रीत, जीरान, लाला कमल कुमार, नरेश, सोनिया, अंकित सोनी , मनोज कुमार, प्रताप सहित कई मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ