प्रतियोगिता के पहले दिन कबड्डी के मैच करवाए गए | पहला मैच बॉस हाउस व आज़ाद हाउस के बीच रहा | इस मैच के दौरान रैफरी की भूमिका विशाल सहारण व श्रीमती रमन ढाका ने निभाई|
इस प्रतियोगिता में श्री बालाजी परिवार के सभी बच्चो ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया | दर्शको में भी काफी जोश व उत्साह देखा गया | श्री बालाजी परिवार का प्रागंण सारे दिन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा | प्रतियोगिता शुभारंभ पर विद्यालय के प्राचार्य रमेश सिंवर ने एक शानदार भाषण द्वारा बच्चों का हौसला बढ़ाया |
पहले मैच की विजेता टीम बॉस हाउस रही | दूसरा मैच जूनियर लड़के लक्ष्मी हाउस व बॉस हाउस के बीच रहा| | दूसरे मैच की विजेता भी बॉस हाउस की टीम रही तीसरा मैच लक्ष्मी हाउस व भगत हाउस के बीच हुआ | इसकी विजेता टीम भगत हाउस रही| चौथा मैच जूनियर लड़के आज़ाद हाउस व भगत हाउस के बीच हुआ |
श्री बालाजी परिवार की लडकियों ने भी कबड्डी में दमखम दिखाया, व बहुत ही बढ़ चढ़कर भाग लिया | पाँचवा मैच आज़ाद हाउस व लक्ष्मी हाउस की सीनियर लडकियों के बीच रहा | दोनों टीमों में ही शानदार मुकाबला रहा | इस मैच की विजेता लक्ष्मी हाउस की टीम रही |
jyotish, pitru paksha, haryananews, choptanews, sirsanews, indianews, dharam karam, congressnews, congress election, indianews, bjp, bharat jodo yatra, rahul gandhi, shashi tharur, rajasthan news, student union election, junjhnunews
0 टिप्पणियाँ