नोहर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता सहित मासूम बेटा-बेटी के शव घर में बनी कुंड में तैरते मिले। घटना तहसील के गांव बिरकाली की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिरकाली के निवासी विकास खान अपने परिवार सहित खेत गए हुए थे। पीछे घर में पत्नी व बच्चे थे। दोपहर करीब एक बजे जब वह खेत से ग्वार, लेकर लौटा तो पत्नी व बच्चे घर पर नहीं मिले तो उनकी तलाश शुरू की। आस-पड़ोस में काफी तलाशने पर भी पत्नी व बच्चों का कोई पता नहीं चला।
नोहर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता सहित मासूम बेटा-बेटी के शव घर में बनी कुंड में तैरते मिले। घटना तहसील के गांव बिरकाली की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिरकाली के निवासी विकास खान अपने परिवार सहित खेत गए हुए थे। पीछे घर में पत्नी व बच्चे थे। दोपहर करीब एक बजे जब वह खेत से ग्वार, लेकर लौटा तो पत्नी व बच्चे घर पर नहीं मिले तो उनकी तलाश शुरू की। आस-पड़ोस में काफी तलाशने पर भी पत्नी व बच्चों का कोई पता नहीं चला।
इसी दौरान नजर घर में बनी कुंड पर पड़ी। ढक्कन खुला देख जब कुंड में झांका तो डेढ़ साल के बेटे विशाल का शव तैरता मिला। इसके बाद कुंड को खंगालने पर 5 साल की बेटी सिमरन व पत्नी हुसैना (28) के शव कुंड में मिले।
विकास खान की शादी हुसैना से करीब 6 साल पहले हुई थी। वहीं मृतक महिला के परिजन इसे दहेज हत्या का मामला मानते हुए आरोप लगाया कि ससुराल वाले उसे दहेज के लिए तंग व परेशान करते थे जिसके कारण उसने बच्चों के साथ डिग्गी में कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही एसडीएम सत्यनारायण सुथार, डीएसपी रघुवीर सिंह भाटी एवं थाना प्रभारी नरेश गेरा पुलिस जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे। विवाहिता व दोनों बच्चों के शव को यहां के राजकीय चिकित्सालय के मोर्चरी कक्ष में रखवाया गया है। दोनों पक्षों के लोग बैक ग्रामीण यहां राजकीय चिकित्सालय में जमा है महिला के परिजन पति, सास, ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर हैं
0 टिप्पणियाँ