सरपंच रीटा कासनियां का राजकीय कन्या विद्यालय नाथुसरी कलां की छात्राओं ने किया जोरदार स्वागत

Advertisement

6/recent/ticker-posts

सरपंच रीटा कासनियां का राजकीय कन्या विद्यालय नाथुसरी कलां की छात्राओं ने किया जोरदार स्वागत



चौपटा। राजकीय कन्या व. मा. विद्यालय नाथूसरी कलां में सर्वसम्मति से चयनित सरपंच  रीटा कासनियां, जगत पाल कासनियां एवं नवनिर्वाचित वार्ड पंचों के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से नवनिर्वाचित सरपंच रीटा कासनिया सहित सभी वार्ड पंचों का छात्राओं ने तिलक लगाकर स्वागत किया और स्वागत गीत द्वारा जोरदार अभिनंदन किया गया। 



विद्यालय के प्राचार्य  सतबीर ढिढारिया ने नव नियुक्त सरपंच एवं पंचायत सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि इतने बड़े गांव में जहां लगभग 4500 वोट हैं  सर्वसम्मति से सरपंच चुने जाना अपने आप में गौरव की बात है। पूरे ग्रामवासी इस कार्य से लिए बधाई के पात्र हैं।  

इससे गांव के विकास कार्यों को और गति मिलेगी और आपसी भाईचारा और मजबूत होगा। विद्यालय की छात्राओं ने इस दौरान अतिथिगण के समान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर रीटा कासनियां ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता है।   इसके उपरांत सरपंच  रीटा कासनियां ने ई अधिगम के तहत प्राप्त  टैब 11वीं कक्षा की छात्राओं को वितरित किए। कार्यक्रम में एस एम सी  प्रधान बृजलाल, खिराज कस्वां, विद्यालय के अध्यापकगण व बच्चों ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ