युवा संसद में विपक्षी सांसदों ने महंगाई, बेरोजगारी आदि मुद्दों पर सरकार को फिर घेरा, देखिए युवा संसद की कार्रवाई

Advertisement

6/recent/ticker-posts

युवा संसद में विपक्षी सांसदों ने महंगाई, बेरोजगारी आदि मुद्दों पर सरकार को फिर घेरा, देखिए युवा संसद की कार्रवाई

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी कलां में जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए  युवा संसद का आयोजन, युवा संसद में विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर नवनिर्वाचित सरपंच रीटा कासनियां व समाजसेवी जगतपाल कासनियां ने की शिरकत 



चौपटा।  राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी कला में जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए युवा संसद का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के 50 छात्राओं ने मंत्रियों, सांसदों और विपक्षी दल के रूप में भाग लिया। संसद में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सर्वसम्मति से नवनिर्वाचित सरपंच रीटा कासनिया समाजसेवी जगतपाल कासनियां ने शिरकत की। 

स्कूल के प्राचार्य सतबीर डिडारिया ने बताया कि इससे पहले राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी कलां की छात्राओं ने खंड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है । अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए स्कूल में संसद का आयोजन किया गया और जिला स्तर पर प्रथम रहने वाली टीम मंडल स्तर पर आयोजित होने वाली युवा संसद में भाग लेगी।



छात्राओं ने प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री,शिक्षा मंत्री , विपक्षी सांसद, अध्यक्ष आदि अलग-अलग रोल प्ले किया।  जिनमें स्नेहा ने प्रधानमंत्री, सोना ने गृहमंत्री, योगिता ने रक्षा मत्री, अनीसा ने विदेश मंत्री, दीपिका ने शिक्षा मंत्री, ममता ने कृषि मंत्री, प्रवीणा ने पर्यावरण मंत्री और तस्लीमा ने पेट्रोलियम मंत्री किरण ने कौशल रोजगार मंत्रालय के प्रभारी के तौर पर रोल प्ले किया। इसके साथ ही विपक्षी दलों में रेनू और अंतिमा ने अपने प्रश्नों से सरकार को घेरा।

इवेंट के निरीक्षण के लिए डाइट डिंग की तरफ से तीन सदस्यीय दल जिसमें प्रवक्ता शीला रानी राजनीति शास्त्र,  सुभाष चंद प्रवक्ता राजनीति शास्त्र व  जगदीश बराच ने निर्णायक मंडल के तौर पर भूमिका निभाई. विद्यार्थियों ने कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय संसद की कार्यवाही को व्यवहारिक रूप से सीखा.गांव से एस एम सी प्रधान श्री बृजलाल भी मौजूद रहे।

युवा संसद में विपक्षी सांसदों द्वारा महंगाई,बेरोजगारी,अग्निवीर आदि मुद्दों पर सरकार से तीखे सवाल पूछे गए. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य  सतवीर ढीडारिया द्वारा की गई। उन्होंने निरीक्षण दल का धन्यवाद किया व छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।




फोटो।  राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नाथूसरी कला में नवनिर्वाचित सरपंच रीटा कासनिया का शाल ओढ़ाकर स्वागत करते हुए
युवा संसद का दृश्य, युवा संसद में बैठे सरकार के मंत्री व प्रधानमंत्री

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ