प्रतियोगिता में नवनिर्वाचित सरपंच विनोद रानी व समाजसेवी ओम प्रकाश डूडी ने मुख्य अतिथि के तौर पर की शिरकत
चौपटा। खंड के गांव जमाल में ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर नवनिर्वाचित सरपंच विनोद रानी डूडी व समाजसेवी ओम प्रकाश डूडी ने शिरकत की। ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए सरपंच विनोद रानी डूडी ने कहा कि खेलों से आपसी भाईचारा बढ़ता है और खेलों में हार जीत कोई मायने नहीं रखती। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना ही सबसे बड़ी जीत होती है। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सर छोटू राम पब्लिक स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
100 मीटर रेस में प्रिया पुत्री जनकराज प्रथम, पारुल पुत्री विजय दूसरे स्थान पर रही।
200 मीटर में गितिका प्रथम , प्रिया ने दूसरा स्थान हासिल किया। लड़कियों की शॉट पुट प्रतियोगिता में प्रिया प्रथम , ज्योति दूसरे स्थान पर रही।
लड़कों की शॉट पुट प्रतियोगिता में कौशल प्रथम जबकि अजय बैनीवाल दूसरे स्थान पर रहा।
कबड्डी प्रतियोगिता में पहला स्थान छोटू राम स्कूल और दूसरा सीआरएस स्कूल ने प्राप्त किया। सरपंच विनोद रानी डूड्डी व समाजसेवी औम प्रकाश डूडी का सभी ने आभार जताया। जिन्होंने बढ़िया सहयोग किया।
इस अवसर पर विनोद, भरत सहारण, सुनील भारी, सतपाल डूडी, प्रदीप गोयल, अजय ज्याणी, मुकेश कालीरावण, कृष्ण सहारण, जगत परदेशी, गिरधारी लाल, लीलू स्वामी, श्रवण डूडी व राजेन्द्र बैनीवाल सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने सहयोग किया।
ड्रग फ्री सिरसा मुहिम : युवा पढाई व खेलों में लगाएं अपनी ऊर्जा : उपायुक्त पार्थ गुप्ता
- उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने गांव माधोसिंघाना में किया ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ
सिरसा, 28 नवंबर।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिताएं जिला सिरसा से नशा रुपि दीमक को खत्म करने में बेहद कारगर सिद्ध होगी। नशे से छुटकारा पाने का एक ही तरीका है कि इस संबंध में चर्चा की जाए और इसका उपचार करवाया जाए तथा युवा पीढी को जीवन में एक लक्ष्य दिया जाए ताकि वे भी पुन: समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर अपना जीवन जी सके।
उपायुक्त सोमवार को जिला के गांव माधोसिंघाना में आयोजित ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करने उपरांत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं आज उपायुक्त के तौर पर नहीं बल्कि एक चिंतित नागरिक होने के नाते आह्वान करता हूं कि नशे के खिलाफ इस लड़ाई में आप सरकार, जिला प्रशासन का दिल से सहयोग करें और परिवार, समाज को नशे के दलदल से बचाने में अपनी भूमिका निभाएं।
उन्होंने कहा कि अभी भी हमारे पास समय है इसलिए इस विषय पर बात की जाए और नशे से ग्रस्त लोगों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने का प्रयास किया जाए। नशे में लिप्त लोगों का सहयोग करते हुए, इस रोग का उपचार करवाएं। सिरसा जिला में नशे की समस्या तेजी से बढ़ रही है, जो चिंतनीय है। नशे से एक व्यक्ति, एक परिवार ही नहीं बल्कि पूरा समाज प्रभावित होता है। युवा पीढ़ी अपने साथियों को नशे से बचाव के लिए प्रेरित करें और नशे में लिप्त साथियों को समझा कर नशा छुड़वाएं ताकि वे जीवन में आगे बढ़ें।
उन्होंने कहा कि आज के समय में जो बाजार में नशे आ रहे हैं, उनके बड़े घातक परिणाम सामने आ रहे हैं। मामूली सी दवाइयां या खतरनाक नशा व्यक्ति को नशे का आदी बना देते हैं। हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन प्रदेश व जिला को नशा मुक्त बनाने का पूरी दृढ़ता से प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन जनता के सहयोग के बिना यह संभव नहीं है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को पूरे दिल से इस मिशन से जुडऩा होगा। नागरिक प्रशासन की आंख व कान बनकर इस समस्या को जड़ से मिटाने में अपना पूर्ण योगदान देना होगा। महज औपचारिक तौर पर नहीं बल्कि व्यावहारिक रूप से इस मिशन में जुड़कर नशे की बीमारी को जड़ से मिटाना है, क्योंकि नशे से ग्रस्त एक व्यक्ति या परिवार ही नहीं बल्कि पूरा समाज प्रभावित होता है।
इस अवसर पर डीडीपीओ राजेश शर्मा, जिला खेल अधिकारी शेमशेर सिंह, सरपंच विनोद जांदू, गौशाला प्रधान प्रदीप जांदू, नंबरदार बुद्धराम जांदू, ओम प्रकाश शर्मा, प्रिंसीपल राजेश कुमार, पीटीआई विनोद यादव, अशोक जांदू, राजेंद्र जांदू, अमन पोटलिया, कुश्ती कोच लखविंदद्र सिंह, क्रिकेट कोच शंकर सैनी, हॉकी कोच सुरेंद्र जीत, हरविंद्र, बलजीत हीरा, हैंडबॉल कोच संदीप, एथलेटिक्स कोच प्रियंका, बास्केटबॉल कोच खजान सिंह, जुडो कोच अर्चना, टेनिस कोच रेशम सिंह, आर्चरी कोच कर्ण सिंह, बाक्सिंग कोच सतबीर कौर, ताइक्वांडो कोच अनिल, फुटबाल कोच रीना, वॉलीवाल कोच रणजीत मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ