राजपुरा साहनी की बेटी निशा सहारण को बनाया गांव की सरपंच, जानिए निशा सहारण के सरपंच बनने की रोचक कहानी

Advertisement

6/recent/ticker-posts

राजपुरा साहनी की बेटी निशा सहारण को बनाया गांव की सरपंच, जानिए निशा सहारण के सरपंच बनने की रोचक कहानी

नरेश बैनीवाल 9896737050 चौपटा। राजस्थान की सीमा से सटे हरियाणा के सिरसा जिले के छोटे से गांव राजपुरा साहनी में ग्रामीणों ने गांव की बेटी निशा सहारण को सरपंच पद की कमान सौंपी है। निशा सहारण इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी से बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है। और यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस बनना चाहती है। 




इसी दौरान ग्रामीणों ने निशा की काबिलियत को देखकर गांव की सरपंच बना दिया। इतना ही नहीं निशा सहारण नाथूसरी चौपटा खंड में महिलाओं में सबसे छोटी उम्र की सरपंच बनी है। मात्र 21 वर्षीय निशा सहारण गांव राजपुरा साहनी में 7 वार्ड पंचों के साथ गांव के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगी।

निशा सहारण के सरपंच बनने की रोचक कहानी
----- गांव राजपुरा साहनी में इस बार सरपंच का पद महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया। इस दौरान 2 महिलाओं ने नामांकन किया। निशा सहारण के रिश्ते में लगने वाली उसकी भाभी सुमन ने सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया। दूसरी तरफ निशा सहारण ने भी गांव के विकास करवाने के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। लेकिन शुरू से ही ग्रामीणों ने निशा सहारण को सरपंच बनाने का मन बना लिया।



 तब ग्रामीणों के कहने पर निशा के रिश्ते में लगने वाली भाभी सुमन ने भी अपना समर्थन निशा सहारण को देकर चुनाव प्रक्रिया में निशा का सहयोग दिया और मात्र औपचारिकता बस चुनाव में निशा को ही जीत दिलवाकर भाभी ने ननंद के प्रति अपना फर्ज निभाया।

राजपुरा साहनी की नवनिर्वाचित सरपंच निशा सहारण ने बताया कि उसने 12वीं की परीक्षा श्री बालाजी स्कूल कागदाना से उत्तीर्ण की उसके बाद इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी से बीए के फार्म भर कर साथ के साथ यूपीएससी की तैयारी करने में जुट गई। 

ग्रामीणों ने निशा की काबिलियत को देखकर  गांव में विकास कार्य करवाने के लिए सरपंच पद की कमान सौंप दी। निशा ने बताया कि गांव में उसका पहला कार्य प्राइमरी स्कूल को अपग्रेड करवाकर उच्च स्तर का बनवाने का रहेगा। इसके साथ ही गांव से नशे को दूर करना उसकी प्राथमिकता है और महिलाओं व लड़कियों की समस्याओं के निदान के लिए हमेशा तत्पर रहेंगी।


गांव राजपुरा साहनी में मात्र 660 मतदाता है । 7 वार्डों में विभक्त गांव राजपुरा साहनी में राकेश कुमार, मनित, विकास, सुमन, मंजू, रामनिवास और गंगा देवी वार्ड पंचों के साथ गांव की होनहार बेटी निशा सहारण सरपंच बनकर विकास कार्यों में गति देने का काम करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ