Ambedkar Scholarship 2023 : आवेदन कैसे करें

Advertisement

6/recent/ticker-posts

Ambedkar Scholarship 2023 : आवेदन कैसे करें

 


Ambedkar Scholarship 2022 : महत्वपूर्ण तिथियां

  • अंबेडकर स्कॉलरशिप फॉर्म शुरू होने की डेट 1 December 2022 से
  • अंबेडकर स्कॉलरशिप फॉर्म लास्ट तारीख 31 जनवरी 2023 है।

Ambedkar Scholarship 2022 : योग्यता और डॉक्युमेंट्स

10 वीं पास विद्यार्थी जो अब 11 वीं या डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स कर रहे हैं। 12 वीं पास विद्यार्थी जो अब ग्रेजुएशन के पहले साल में है किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पास विद्यार्थी जो अब पोस्ट ग्रेजुएशन के पहले साल में पढ़ रहे हैं। वह एससी बीसी विद्यार्थी अब इस अंबेडकर स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थी की वार्षिक आयु 4 लाख से अधिक नही होनी चाहिए।

डॉक्युमेंट्स की सूची :

  • 10 वीं / 12 वीं और ग्रेजुएशन पास (हाल ही में) डीएमसी
  • आगे पढ़ रहे हैं उसके प्रूफ के लिए इंस्टीट्यूट आईडी कार्ड
  • हरियाणा जाती प्रमाण पत्र और आधार कार्ड
  • राशन कार्ड और परिवार पहचान पत्र
  • बैंक कॉपी और इनकम सर्टिफिकेट
  • नई फोटो और सिग्नेचर
  • मोबाइल नंबर/जीमेल

Ambedkar Scholarship 2023 : कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप

हरियाणा डॉक्टर अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित स्कॉलरशिप 60% से अधिक नंबर प्राप्त करने वालो को 8 हजार से 12 हजार रूपए तक एक साल के दिए जाते हैं।

  • 10 वीं पास को 8 हजार
  • 12 वीं पास जो ग्रेजुएशन कर रहे हैं आर्ट्स , कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम वालो को 8 हजार , इंजीनियरिंग/ टैक्निकल करने वाले को 9 हजार और मेडिकल / एडेड कोर्स करने वाले को 10 हजार
  • ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन (आर्ट्स/ कॉमर्स/ साइंस) को 9 हजार , इंजीनियरिंग/ टैक्निकल करने वाले को 11 हजार और मेडिकल / एडेड कोर्स करने वाले को 12 हजार रूपए दिए जाएंगे।

Ambedkar Scholarship 2023 : आवेदन कैसे करें

  • सरल पोर्टल पर जाएं लॉगिन करें
  • अंबेडकर स्कॉलरशिप सर्च करें।
  • उस पर टैप करें।
  • फैमिली आईडी नंबर भरें और मेंबर सिलेक्ट कर
  • आगे का प्रोसेस पूरा करें।

Ambedkar Scholarship 2023 : स्टेटस कैसे चैक करें

  • सरल पोर्टल पर जाएं लॉगिन करें
  • मेन्यू बार में ट्रैक एपीकेशन स्टेटस पर जाएं।
  • फॉर्म डेट व रजिस्ट्रेशन नंबर भर कर देखें
  • होल्ड या रिजेक्ट है तो डॉक्यूमेंट्स सही से अपलोड करें और सबमिट कर दें।

Ambedkar Scholarship 2023 : अप्लाई लिंक

यह फॉर्म सरल पोर्टल के माध्यम से भरे जाएंगे। जिसके लिए योग्य उम्मीदवार नजदीकी सीएससी केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।

  • सरल पोर्टल /saralharyana.gov.in/
  • स्कॉलरशिप ऑफिशियल वेबसाइट /haryanascbc.gov.in/
  • डाक्टर अंबेडकर स्कॉलरशिप फॉर्म अप्लाई लिंक : Apply Now

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ