सिरसा, 26 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि जिला परिषद व पंचायत समिति की मतगणना के लिए हरियाणा राज्य चुनाव आयोग की हिदायतों अनुसार जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां व जरूरी प्रबंध पूर्ण कर लिए गए हैं।
जिला के सभी सातों खंडों में जिला परिषद व पंचायत समिति की मतगणना 27 नवंबर को प्रात: 8 बजे से शुरू हो जाएगी, जिसमें पहले जिला परिषद के सभी वार्डों तथा इसके बाद ब्लॉक समिति के वार्डों की मतगणना होगी। जिला परिषद के विजेता उम्मीदवारों को लघु सचिवालय सिरसा में तथा ब्लॉक समिति के विजेता उम्मीदवारों को संबंधित खंडों के मतगणना केंद्रों पर ही प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि खंड ओढां में मतगणना के लिए 10 टेबल लगाई गई हैं। इसी प्रकार ऐलनाबाद में 12 टेबल, डबवाली में 14 टेबल, नाथूसरी चोपटा में 12 टेबल, रानियां में 14 टेबल, सिरसा में 14 टेबल व बड़ागुढा में 14 टेबल लगाई गई है।जिलाधीश पार्थ गुप्ता ने जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव की 27 नवंबर (रविवार) को होने वाली मतगणना के मद्देनजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से मतगणना केंद्रों की 500 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू करने के आदेश पारित किए हैं। इसके अलावा जिलाधीश ने 27 नवंबर को जिला परिषद व पंचायत समिति मतगणना के दौरान मतगणना केंद्रों के मतगणना की समाप्त होने तक उन क्षेत्रों में सभी लाइसेंसशुदा शराब के ठेके बंद रखने के भी आदेश पारित किए हैं। इसके अलावा शराब परोसने वाले होटल, रेस्तरा, बार और क्लबों में भी शराब परोसने पर प्रतिबंध रहेगा। आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दंड सहिता की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
खंड बड़ागुढा की मतगणना बीडीपीओ कार्यालय बड़ागुढा, खंड डबवाली की मतगणना महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय मंडी डबवाली, खंड ऐलनाबाद में बीडीपीओ कार्यालय ऐलनाबाद, खंड नाथूसरी चौपटा की मतगणना बीडीपीओ कार्यालय नाथूसरी चौपटा, खंड ओढां की मतगणना राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय ओढां, खंड रानियां की मतगणना राजकीय महिला महाविद्यालय रानियां तथा खंड सिरसा की मतगणना चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के डा. एपीजे अबुल कलाम भवन में की जाएगी।
जिला परिषद व पंचायत समिति की मतगणना को लेकर सातों खंडों में अधिकारियों व कर्मचारियों की फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया गया। कर्मचारियों की मतगणना की बरीरियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी निष्ठïा व ईमानदारी से करें तथा समय पर मतगणना केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें।
0 टिप्पणियाँ