हनीमून पर भूलकर भी ना करें ये 8 गलतियां, पड़ जाएगा पछताना

Advertisement

6/recent/ticker-posts

हनीमून पर भूलकर भी ना करें ये 8 गलतियां, पड़ जाएगा पछताना


 किसी भी कपल के लिए शादी के बाद हनीमून काफी खास होता है. ऐसे बहुत से लोग हैं जो हनीमून पर जाने से पहले काफी प्लानिंग करते हैं जबकि बहुत से लोग ऐसे भी  हैं जो कोई प्लानिंग नहीं करते और बाद में उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कि हनीमून की प्लानिंग करते समय कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए.

शादी के बाद हनीमून को लेकर कपल्स काफी उत्साहित रहते हैं. हर कपल के लिए हनीमून उनकी लाइफटाइम मेमोरी होती है. खासकर अगर आपकी अरेंज मैरिज हो रही है तो  तो हनीमून आपको अपने पार्टनर को जानने-समझने का अच्छा मौका देता है. हनीमून की एक्साइटमेंट लोगों में शादी से पहले ही दिखने लगती है और ज्यादातर लोग शादी से पहले ही इसकी प्लानिंग शुरू कर देते हैं. 

हालांकि, कई बार लोग हनीमून की प्लानिंग करते समय कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे उनका पूरा ट्रिप बेकार हो जाता है. अगर आप चाहते हैं कि आपका हनीमून खराब ना हो और आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर अच्छी यादें क्रिएट करें तो इसके लिए जरूरी है कि आप उन गलतियों को करने से बचें जो अक्सर हनीमून कपल्स जाने-अनजाने कर बैठते हैं.

हनीमून प्लान करते समय ना करें ये गलतियां

शादी के तुरंत बाद हनीमून पर ना जाएं-  शादी के तुरंत बाद हनीमून का प्लान नहीं बनाना चाहिए. इसके पीछे का कारण ये है कि शादी के बाद भी कुछ दिनों तक कोई ना कोई रस्म होती रहती है जिसमें कपल को काफी थकान हो जाती है. इसलिए जब सारी रस्में खत्म हो जाएं तो उसके दो-तीन दिन तक आराम करने के बाद ही हनीमून पर जाए.अगर आप शादी के तुरंत बाद हनीमून पर जाते हैं तो आप पूरी ट्रिप में थके-थके रहेंगे और आप उसे एन्ज्वॉय ही नहीं कर पाएंगे. ऐसे में हनीमून  आपको टास्क की तरह लगने लगेगा. 

सीजन देखे बिना बुकिंग करना- हनीमून प्लान करते समय जरूरी है कि आप जिस भी जगह पर जा रहे हैं, वहां का मौसम चेक कर लें. खासकर सर्दियों के मौसम में कपल्स पहाड़ी जगहों पर जाने के लिए उत्सुक रहते हैं. इन इलाकों में जाने में कोई बुराई नहीं है लेकिन प्लैनिंग करने से पहले आप वहां के तापमान और मौसम की जानकारी. जरूर इकट्ठा कर लें. पहाड़ी इलाकों में कई बार बहुत ज्यादा बर्फ गिरने लगती है जिससे वहां के रास्ते बंद हो जाते हैं और लोग कई दिनों तक रास्ते में फंसे  रहते हैं. ऐसी स्थितियों से बचने के लिए कहीं भी जाने से पहले वहां का अगले चार से पांच दिनों का मौसम जरूर चेक करें.

हेल्थ गाइडलाइंस को फॉलो ना करना-  हनीमून के लिए कपल्स के बीच ऐसी जगह जाने का बहुत क्रेज होता है जहां खूब बर्फबारी होती है. कई बार बर्फबारी के लिए वो  बहुत ऊंचाई वाले स्थानों पर भी चले जाते हैं जहां ऑक्सीजन का लेवल काफी कम होता है. इसलिए ऐसी जगहों पर जाने से पहले अपना हेल्थ चेकअप जरूर करवाएं ताकि वहां आपकी तबीयत खराब ना हो.

लास्ट मूमेंट पर पैकिंग करना-   कई लोगों की आदत होती है कि वो कहीं बाहर जाने से पहले लास्ट मिनट पर अपनी पैकिंग करते हैं. जल्दबाजी में पैकिंग करने के चक्कर में वो अक्सर जरूरी चीजों को रखना भूल जाते हैं और लेट होने के डर से कई बार पैनिक भी होने लगते हैं. लेकिन हनीमून कोई सामान्य ट्रिप नहीं होती है. ये आपकी लाइफटाइम मेमोरी होती है. इसलिए इसमें आपको जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. हनीमून पर जाने से पहले एक लिस्ट तैयार कर सभी चीजों को पैक कर लेंइससे आपको ये फायदा होगा कि अगर आप कुछ जरूरी सामान रखना भूल भी गए तो आपके पास उसे भी पैक करने का समय होगा. 

मौसम के हिसाब से करें पैकिंग- अक्सर लोग हनीमून पर जाने से पहले उस जगह का मौसम चेक किए बिना ही पैकिंग कर लेते हैं. इसके बाद उन्हें वहां जाकर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. हनीमून पर जाने के लिए अक्सर महिलाएं शॉर्ट ड्रेसेस और शॉर्ट्स जैसे कपड़े लेकर जाती हैं लेकिन अगर आप ठंडी जगहों पर  जा रहे हैं तो आपको वहां के मौसम के हिसाब से कपड़ों की जरूरत होगी. ऐसे में जरूरी है कि कहीं भी जाने से पहले वहां का मौसम जरूर चेक करें और उसी हिसाब से.अपनी पैकिंग करे


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ