चौपटा। एनसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल कागदाना में 29वें वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि नाथुसरी चौपटा थाना राम कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में डॉक्टर मोहित ने शिरकत की।
इनके साथ कागदाना चौकी इंचार्ज सुमित कुमार, भोविशा स्कूल से प्रिंसिपल व स्कूल संचालक सुभाष कुमार भी मौजूद रहे। एनसीएम स्कूल प्रबंधक समिति सदस्यों, प्राचार्य संजीव कुमार पूनिया, एमडी राजेंद्र कुमार, डायरेक्टर सुभाष जाखड़ व अन्य गणमान्य स्टाफ सदस्यों ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। इसके बाद में राम कुमार एसएचओ ने मां सरस्वती के गणपति महाराज के चरणों में दीपक जला कर के पुष्प अर्पित करके पूजा की।
इस मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। थाना प्रभारी राम कुमार ने कबड्डी के प्रथम मैच का रिबन काटकर के उद्घाटन किया पहला मैच बड़ा ही रोमांचक रहा । पहला कबड्डी मैच अंडर-19 आयु वर्ग में भगत सिंह हाउस व सुखदेव हाउस के बीच में खेला गया।
मैच बड़ा ही रोमांचक रहा। यह मैच सुखदेव हाउस ने 25-22 के अंतर से जीता। तथा कबड्डी का दूसरा मैच आजाद हाउस व सुखदेव हाउस के बीच में खेला गया मैच बड़ा ही जबरदस्त रोमांचक रहा।
इस अवसर पर एनसीएम प्राइमरी प्रभारी सुनीता जाखड़, वरिष्ठ अध्यापक राम कुमार सुंडा, शान्ति, मंजू, संत लाल, सुविन कुमार ,अनिल कुमार , बलवंत , रवि कुमार पूनिया, अनिल कुमार राजकुमारी, सोनिया मैडम, किरण मैडम, मनीष मैडम, नेहा आदि मौजूद रहे व मंच संचालन अध्यापक बंसीलाल ने सांझा किया।
0 टिप्पणियाँ