Chopta plus : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 अक्टूबर को देश के 8 करोड़ से अधिक किसानों को 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि का वितरण किया। इस बार तकरीबन 3 करोड़ से ज्यादा किसान 12वीं किस्त का लाभ पाने से वंचित रह गये है। इन करोड़ों किसानों को इस बार पीएम किसान योजना के 2000 रुपये नहीं मिलने के पीछे अनेक कारण है. आइये जाने, की इस बार पीएम किसान की किस्त का पैसा क्यों नहीं आया आपके खाते में…
अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और आपके खाते में पैसा नहीं आया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल केंद्र सरकार ने 12वीं किस्त जारी होने से पहले किसानों से ई-केवाईसी (e-kyc) कराने के लिए कहा था। जिन किसानों ने अपना ई-केवाईसी नहीं कराया है उनके खाते में पैसे नहीं आए हैं। अगर आपने भी अबतक ई-केवाईसी नहीं कराया है तो इसे आज ही पूरा कर लें। इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी मोड से कर सकते हैं।
ऐसे पूरी करें ई-केवाईसी प्रक्रिया
- आधिकारिक वेबसाइट पर https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
- अब किसान कॉर्नर विकल्प पर eKYC लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद यहां मांगा गई जरूरी जानकारियों को दर्ज करें।
- इसके बाद सब्मिट पर क्लिक करते ही प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
- पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
- अब ‘फॉर्मर कॉर्नर’ में दिए गए Beneficiary List वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद खुलने वाले वेबपेज पर प्रदेश, जिला, सब जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी मांगी जाएगी।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें।
- यहां एक लिस्ट खुल जाएगी, इसमें आप अपना नाम ढूंढ सकते हैं।
- लिस्ट में आपका नाम है तो खाते में पीएम किसान निधि के 2000 रुपये आएंगे।
लिस्ट में नहीं है नाम तो जल्द करें ये काम
अगर पीएम किसान सम्मान के लाभार्थियों की लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो आप अपने जिले के संबंधित नोडल अधिकारी से संपर्क कर लिस्ट में नाम नहीं आने का कारण जान अधूरे प्रोसेस को जल्द से जल्द पूरा कर लें। इसके साथ ही यदि लगातार दो किस्त से लिस्ट में आपका नाम नहीं आ रहा है तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल करें। यहां कॉल करने के बाद आप अपना नाम व अन्य डिटेल बताकर जानकारी हांसिल कर सकते हैं।
आपको बता दें, 12वीं किस्त को लेकर आपके मन में कोई सवाल या शिकायत है तो आप तो आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ई-मेल आईडी (pmkisan-ict@gov.in) पर आप अपनी शिकायत मेल भी कर सकते हैं।
दरअसल, पीएम किसान पोर्टल पर जारी आकड़ों के मुताबिक
देशभर में अब तक 12 करोड़ से ज्यादा
किसान ने रजिस्टर्ड हैं, लेकिन इस बार 12वीं किस्त का लाभ तकरीबन 8 करोड़ को मिला है । इससे पहले अप्रैल-जुलाई
में जारी 11वीं क़िस्त का लाभ 11,25,33,239 किसानों को दिया जा चूका है। ऐसे में आप समझ
सकते हैं कि इस बार 12वीं किस्त का लाभ
पाने से तकरीबन 3 करोड़ 25 लाख से ज्यादा किसान वंचित रह गये हैं। आपको
क्यों नहीं मिले 12वीं किस्त के पैसे?
यदि आपको भी पीएम
किसान का पैसा नहीं मिल पा रहा है तो इसकी कई वजह हो सकती है. जो की निम्न प्रकार
है..
• पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेiशन करवाते वक्त गलती करना, जिसमें नाम, पते या बैंक अकाउंट की जानकारी गलत देना हो सकता है।
• e-KYC नहीं होना
• राज्य सरकार की ओर से करेक्शन पेंडिंग होने
• एनपीसीआई में आधार सीडिंग नहीं होने
• पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम (PFMS)
द्वारा रिकॉर्ड स्वीकार नहीं करने पर भी पैसा
रुक सकता है।
उपरोक्त कारणों
के अतरिक्त जिन किसानों को पहले की किस्तें तो मिल चुकी है, लेकिन इस अब जारी होने वाली 12वीं क़िस्त का पैसा नहीं मिला है। इसका मुख्य कारण किसान का
पीएम किसान e-KYC नहीं करवाना है।
गौरतलब है की
केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान योजना में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए योजना
से जुड़े सभी किसान लाभार्थियों के लिए e-KYC करवाना अनिवार्य किया गया है। जिन किसानों ने अभी तक अपना e-KYC
नहीं करवाया है उनकी 12वीं किस्त रोक दी गई है।
यदि आपने भी अभी
तक अपना e-KYC नहीं करवाया है
और आपको योजना की 12वीं क़िस्त का
पैसा नहीं मिला है, तो जल्द से जल्द
अपना केवाईसी करवा लें। ई-केवाईसी कराने के बाद आपकी किस्त का पैसा रिलीज कर दिया
जाएगा। आइये जाने, ई-केवाईसी कैसे
करें…
ऐसे करें ऑनलाइन
अपना पीएम किसान का e-KYC
• पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in
पर जाएं.
• होमपेज पर eKYC ऑप्शन पर क्लिक करें.
• आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और सर्च पर क्लिक
करें.
• उसके बाद अपना आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Aadhaar
Registered Mobile) दर्ज करें.
• अब ‘Get OTP’ पर क्लिक करें और मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करें.
• आपका केवाईसी अपडेट (KYC Update) हो जाएगी.
पैसा नहीं मिलने
पर यहां करें शिकायत
यदि आपको पीएम
किसान स्कीम के तहत मिलने वाली 2000 रुपये की राशि
आपके बैंक खाते में अभी तक नहीं पहुंची है, तो आप तुरन्त पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी पर
अपनी शिकायत दर्ज करवाएं. आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना का हेल्पलाइन नंबर
चाहिए, तो आप यहाँ देखें..
• पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
• पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
• पीएम किसान लैंडलाइन नंबर: 011—23381092,
23382401
• पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
• ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in
जमीन विवरण
वैरिफिकैसन नहीं होने के कारण
जिला कृषि उप
निदेशक कार्यालय में संपर्क करें
Web Title: PM Kisan More than 3 crore farmers did not get
12th installment of PM Kisan Yojana, here is the reason
• करोड़ों किसानों को नहीं मिला किस्त का पैसा
o आपको क्योंा नहीं मिले 12वीं किस्त के पैसे?
o ऐसे करें ऑनलाइन अपना पीएम किसान e-KYC
0 टिप्पणियाँ