चोपटा । चौधरी कुरड़ाराम मैमोरियल महिला कॉलेज जमाल में राजनीति विज्ञान, इतिहास और हिंदी विषयों में एमए कक्षाएं आरंभ हुई । वर्तमान शिक्षा सत्र 2022-23 से तीनों विषयों में एमए की कक्षाएं आरंभ करने की अनुमति प्राप्त हो गई है ।
महाविद्यालय के निदेशक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि एम ए कक्षाएं प्रारंभ होने से ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को अपने घर के नजदीक ही एम ए. की पढ़ाई आरंभ करने का मौका मिलेगा। इसके लिए राज्य सरकार ने अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया है तथा चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय से संबद्धता का पत्र भी जारी हो चुका है। महाविद्यालय संचालक राजेश कुमार तथा सुनील बैनीवाल ने संयुक्त रुप से इसके लिए हरियाणा सरकार तथा चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा के कुलपति का आभार व्यक्त किया है। इन कक्षाओं में शीघ्र ही प्रवेश आरंभ हो रहे हैं। काफी संख्या में छात्राओं ने पहले ही काॅलेज कार्यालय में अपने दस्तावेज जमा करवा दिए हैं। अन्य छात्राओं को भी शीघ्र ही प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी दे दी जाएगी। महाविद्यालय का प्रयास रहेगा कि उच्च गुणवत्ता युक्त स्नातकोत्तर अध्ययन की सुविधा का छात्राएं लाभ उठा सकें इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ।
निदेशक ने क्षेत्र की छात्राओं से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में इस कॉलेज में प्रवेश लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त करके लाभान्वित हों। इस मौके पर कार्यकारी प्राचार्या शर्मिला न्योल, श्वेता गर्ग, डॉ जसवीर जाखड़, सुरेश बैनीवाल, सुनीता, लक्ष्मी, सुशीला, राकेश, हरीश, किरण, कविता रानी, सविता, मोनिका सहित छात्राओं ने एम ए कक्षाएं प्रारंभ होने पर प्रसन्नता व्यक्त की ।
यह भी पढ़ें...
समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने विश्वकर्मा मंदिर समिति नाथुसरी चौपटा को दिए 5 लाख
0 टिप्पणियाँ