राजस्थान के नोहर में पकड़ी नकली डीएपी, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में होती थी सप्लाई

Advertisement

6/recent/ticker-posts

राजस्थान के नोहर में पकड़ी नकली डीएपी, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में होती थी सप्लाई

 राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नोहर में नकली डीएपी बनाने के मामले में पुलिस द्वारा लगातार कारवाई की जा रही हैं। खुईया पुलिस द्वारा इस संबंध में कार्रवाई करते हुए खुईयां के खेतों में भारी मात्रा में नकली डीएपी बरामद की हैं। पुलिस ने इस संबंध में दो नामजद लोगो  के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं। मामले की जानकारी मिलने पर कृषि विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। कृषि विभाग के सहायक निदेशक कृषि सुरेन्द्र जाखड़ ने बताया कि खुईया क्षेत्र के खेतों में बने दो गोदामों से भारी मात्रा में नकली डीएपी बरामद की गई हैं।

 

यहां पर नामी कम्पनियों के हुबहु नकली कट्टे बनाकर उसमें नकली डीएपी पैकिंग कि हुई थी। मौके पर से चम्बल फर्टीलाईजर के नाम से नकली डीएपी के भरे हुए 69 कट्टे, दानेदार जिप्सम के 170 कट्टे, 7 बाल्टियां जिनमें रंग भरा हुआ था। सारा सामान जब्त करके सीज कर दिया गया हैं।

 


खुईया थाना प्रभारी विरेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस संबंध में खुईया निवासी हरिराम सहु और ठाकरराम सहु के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने सुनसान जगह  में खेतों में गोदाम बना रखे थे। जिससे कि किसी को कोई  खबर ना हो। आरोपितों ने नकली डीएपी बनाने का पूरे सैटअप लगा रखा था। प्रारम्भिक पूछताछ में जानकारी मिली हैं कि करीब दो वर्षो से ये गोदाम संचालित हो रहे थे। उन्होंने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस निरंतर दबिश दे रही हैं।

 

पुलिस ने दर्ज किया मामला

आपको बता दें कि पुलिस ने गत दिनों नोहर के वार्ड नंबर एक स्थित एक मकान में छापा मारकर भारी मात्रा में नकली डीएपी बरामद की थी। पुलिस ने इस मामले में रामजीराम सहु के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। ठाकरराम सहु व रामजीराम सहु पिता-पुत्र हैं। दोनों बाप-बेटे लम्बे समय ये नकली डीएपी तैयार करने का गोरखधंधा कर रहे थे। बताया जाता हैं कि नकली डीएपी क्षेत्र के अलावा पंजाब , हरियाणा में भी सप्लाई की जाती थी। 



 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ