गांव मलखेड़ा में टीम मीनू बैनीवाल ने किया कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ, संजीव बैनीवाल व ग्रामीणों ने किया टीम मीनू बैनीवाल का स्वागत

Advertisement

6/recent/ticker-posts

गांव मलखेड़ा में टीम मीनू बैनीवाल ने किया कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ, संजीव बैनीवाल व ग्रामीणों ने किया टीम मीनू बैनीवाल का स्वागत



सिरसा। भादरा हलके के गांव मलखेड़ा में समाजसेवी मीनू बैनीवाल टीम ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में आयोजित चौथी विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।  


इस दौरान गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने टीम मीनू बैनीवाल का स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ अजय बिश्नोई, संदीप बैनीवाल, अनिल अध्यापक, कुलदीप बैनीवाल, अनिल गोदारा मौजूद रहे।   /p>


इस मौके पर टीम मीनू बैनीवाल के सदस्य भीम खेतलान ने कहा कि खेलों से युवाओं का जहां शारीरिक व मानसिक विकास होगा, वहीं वे नशे से भी दूर रहेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे जैसी बिमारी से दूर करने के लिए ही अधिक से अधिक खेलों के आयोजन पर बल दिया जा रहा है।  


पूर्व विधायक संजीव बेनिवाल ने कहा कि टीम मीनू बैनीवाल का खेलों को बढ़ावा देने का प्रयास सराहनीय है, क्योंकि इससे हमारी युवा पीढ़ी जहां नशे से दूर रह सकेगी, वहीं अपने आप को स्वस्थ भी रख पाएगी। खेल आत्मविश्वास की भावना भी बढ़ाते हैं। 


उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम को 21000 और द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को 11000 रुपए का नगद पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।


इस मौके पर रणबीर बैनीवाल, प्रमोद भडिय़ा, माहवीर बांदर, प्रमोद पूनियां, अक्षय जोगी, सुशील, विकास, रमेश सुनील, रोमन, रवि, मांगी, धोलु, भानी, रामस्वरूप, बनवारी न्यौल, राजेश पूनियां, सोहनलाल पूनियां, बलबीर, रमेश, मुकेश, मोहित, मनीष सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

फोटो:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ