दयाराम सहारण, सुभाष चन्द्र, रामकुमार, सतवीर सिंह ने चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा कि गांव में पहली बार अनुसूचित जाति का उम्मीदवार गांव का प्रतिनिधित्व करेगा और इस बार गांव पंचायत चुनाव के लिए मुख्य मुद्दा गांव से बरसाती पानी निकासी का रहेगा। इस बार बारिश की अधिकता और सेम के कारण गांव के खेतों में गलियों में जलभराव हो गया था जिस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। गांव में जो नया प्रतिनिधि चुनकर आएगा उसके सामने गांव से पानी निकासी का प्रबंध करने का कार्य मुख्य रूप से रहेगा। उन्होंने बताया कि गांव में सभी बिरादरी में भाईचारा कायम है और सभी ग्रामीण मतदान के लिए काफी उत्साहित हैं।
अब तक रहे गांव के सरपंच ----गांव में मल्लू राम सहारण, रामदयाल कासनिया, नंदराम, सोहनलाल, अमी लाल सहारण, हरि सिंह, रामचंद्र, भरत सिंह, निहाल सिंह, विद्या देवी, शीशपाल, सुरेंद्र सहारण ने अपने कार्यकालों में गांव में काफी विकास कार्य करवाए हैं।
करीब डेढ़ वर्ष के इंतजार के बाद ग्राम पंचायत चुनाव का बिगुल बजा है ऐसे में गांव में रुके हुए विकास कार्य करवाने की आस जगी है और इस बार गांव में मुख्य मुद्दा बरसाती पानी निकासी का रहेगा। इसके साथ ही जो उम्मीदवार गांव के विकास का ठोस आश्वासन देगा उसी के लिए मतदान किया जाएगा--- जोनी शर्मा
गांव में पंचायत चुनाव को लेकर काफी उत्साह है। तथा खेतों में काम का भी समय चल रहा है। लेकिन गांव में रुके हुए विकास कार्य करवाने के लिए अच्छा प्रतिनिधि भी होना जरूरी है। जिस कारण इस चुनाव में गांव के विकास की सोच के रखने वाले उम्मीदवार का ही चयन किया जाएगा। तथा सभी मतदाताओं को वोट करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।---- मनीषा सतवीर सहारण
काफी लंबे इंतजार के बाद ग्राम पंचायत चुनाव का बिगुल बजा है। पहली बार वोट डालने के लिए मन में काफी उत्साह है। मैं अपने मत का प्रयोग अवश्य करूंगा और अन्य लोगों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करूंगा।--- राहुल सहारण
चौपटा। ग्राम पंचायत चुनाव में पहली बार वोट डालने के लिए मन में काफी उत्साह है। गांव के विकास की सोच रखने वाले उम्मीदवार वोट करूंगा। मैं अपने मत का प्रयोग बिना किसी लोभ, लालच और दबाव के करूंगा और लोगों को भी अपने मत का प्रयोग स्वेच्छा से करने के लिए प्रेरित करूंगा।-- सुनील कुमार शक्कर मंदोरी
-----------------
ग्राम पंचायत चुनाव में इस बार पहली बार मतदान करूंगा और करीब डेढ़ साल से चुनाव में वोट डालने के लिए इंतजार कर रहा हूं। मतदान के दौरान सही उम्मीदवार का चुनाव करूंगा। और अन्य साथी युवाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करूंगा। --- अनिल कुमार
0 टिप्पणियाँ