पत्नी मायके से नहीं लौटी, तो टंकी पर चढ़ा: पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में किया गिरफतार

Advertisement

6/recent/ticker-posts

पत्नी मायके से नहीं लौटी, तो टंकी पर चढ़ा: पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में किया गिरफतार

पत्नी के मायके जाने से परेशान युवक फेफाना जलदाय की विभाग की पानी टंकी पर चढ़ गया। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी एक माह पहले अपने पीहर सिरसा चली गई थी।  

इससे नाराज युवक सज्जन कुमार नायक ने ग्रामीणों से पत्नी को पीहर से लाकर देने की मांग कर दी। इसे ग्रामीणों ने समझाकर नीचे उतार लिया। जानकारी के अनुसार फेफाना हेड वाटर वर्क्स की की क्षतिग्रस्त पानी की टंकी पर एक युवक के चढ़ने पर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए । सूचना मिलते ही फेफाना पुलिस थाना के प्रभारी मानसिंह गोदारा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।  

इस दौरान थाना प्रभारी ने बातचीत करने की कोशिश की, मगर युवक माना नहीं फिर परिवार वालों को बुलाकर समझाइश करवाकर 1 घंटे की मशक्कत के बाद युवक के भाई ने उसे नीचे उतारा। जिसके बाद पुलिस ने थाने लाकर युवक से पूछताछ की। 


इस पर उसने बताया कि उसकी पत्नी एक महीने से पीहर गई, इस दौरान उसे वापस आने के लिए कहा गया, बात नहीं मानने पर वह टंकी पर चढ़ गया। पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार युवक शराब के नशे में था, जिसे शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ