पंचायत आमचुनाव के लिये पंचायत समिति, नाथूसरी चौपटा के सदस्य पंचायत समिति हेतु आरक्षित किये गये वार्ड
महिलाओं के आलावा वार्ड नं० 1, 5, 8, 10, 12, 14, 17, 20, 28
महिला वार्ड नं० 2, 4, 7, 9, 11, 13, 15, 19, 21, 23, 26
SC महिला के लिये वार्ड नं० 16, 24, 29
SC महिला के आलावा वार्ड नं० 6, 18, 27, 30
BC(A) महिला के आलावा वार्ड नं० 3, 22, 25
पंचायत समिति नाथूसरी चौपटा के गांव
1 मोडिया खेड़ा, चौबुर्जा
2 अरनियांवाली
3 बकरियां वाली
4 गुड़िया खेड़ा, बरुवाली द्वितीय
5 ढुकड़ा
6 निरबाण, रंधावा
7 लुदेसर, रुपाणा खुर्द
8 रुपावास, रायपुर
9 जमाल वार्ड नंबर 1 से 10 तक
10 जमाल वार्ड नंबर 11 से 20
11 बरासरी, कुतियाना
12 हंजीरा, जोड़ियां
13 गुसाईयाना, रामपुरा ढिल्लों
14 कुम्हारिया, खेड़ी
15 राजपुरा साहनी, जसानिया, गिगोरानी
16 कागदाना, रामपुरा बगड़िया
17 चाहरवाला वार्ड नं 15 से 17, जोगीवाला
18 चाहरवाला वार्ड नं 1 से 14
19 शाहपुरिया, शक्कर मंदोरी
20 गंजा रुपाणा, रुपाणा बिश्नोईया, नहराणा
21 माखोसरानी, तरकांवाली
22 नाथूसरी कलां
23 दड़बा कलां, मानक दीवान, नहरावाली
24 कैरांवाली, साहूवाला द्वितीय, चाडीवाल
25 अली मोहम्मद, नेजिया खेड़ा
26 ताजिया खेड़ा, शेरपुरा
27 नारायण खेड़ा, गदली, डिंग वार्ड नं 15 से 20
28 डिंग वार्ड नंबर 1 से 14 तक
29 कुकड़थाना, मोचीवाली, जोधकां वार्ड नंबर 17 से 20
30 जोधकां वार्ड नं 1 से 16 तक
हरियाणा एक्ट नं0 31 ऑफ 2020 हरियाणा पंचायती राज एक्ट (द्वितिय संशोधन) बिल 2020, हरियाणा पंचायती राज विधेयक 2022 अतिरिक्त मुख्य सचिव, विकास एवं पंचायत विभाग, हरियाणा के पत्र कमांक ई०सी०ए०-2-2022 / 111599-111899 दिनांक 21.09.2022 तथा उपायुक्त महोदय, सिरसा के पत्र क्रमांक 4512-18 / पंचायत-2022 / चुनाव / दिनांक 21.09.2022 व अधिसूचना संख्या डी०पी०एच०/ ई०सी०ए०-2/54/2022 दिनांक 21.09.2022 द्वारा दिये गये निर्देशों की अनुपालना मे 6वें पंचायत आम चुनाव के लिये पंचायत समिति के वाडों के लिये
अनुसूचित जाति हेतु आरक्षित स्थान (अनुसूचित जाति की महिलाओं के स्थानों सहित)
अनारक्षित स्थान (अनारक्षित महिलाओं के स्थानों सहित) तथा पिछड़ा वर्ग के के
स्थानों के लिये हरियाणा पंचायती राज एक्ट 1994 के धारा (59) के तहत तथा
हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 5 (1) प्रदत शक्तियो का
प्रयोग करते हुये मैं, राजेन्द्र कुमार, एच०सी०एस०, उपमण्डल अधिकारी (ना०) सिरसा आज दिनांक 28.09.2022 को प्रातः 10:00 बजे ड्रा ऑफ लॉट द्वारा पंचायत समिति, नाथूसरी चौपटा के वार्डों हेतु अनुसूचित
जाति के लिये आरक्षित स्थान (अनुसूचित जाति की महिलाओं के स्थानों सहित) अनारक्षित
स्थान (अनारक्षित महिलाओं के स्थानों सहित ) तथा पिछड़ा वर्ग के के स्थानों के
लिये आरक्षित करता हूं जो 6वें पंचायत आमचुनाव के लिये लागू होगा।
वर्तमान आरक्षण होने उपरान्त पंचायत समिति के वार्डों की स्थिति निम्न प्रकार से
होगी :
0 टिप्पणियाँ