वर्तमान समय में झूठ, फरेब और बेईमानी का बोलबाला है। लेकिन ईमानदारों की भी कमी नहीं है। इन्हीं के बलबूते दुनिया में ईमानदारी अभी जिंदा है। इसी तरह का उदाहरण दिया है नोहर राजस्थान के व्यक्ति ने
नोहर मे एक अस्पताल के मैनेजर ने खोए हुए पचास हजार रुपयों को उसके मालिक को सुपुर्द कर ईमानदारी का परिचय दिया है। जानकारी के अनुसार आज सुबह हरी सिंह छिंपा जब अपने घर से आ रहे थे, तब सेक्टर नंबर 5 में स्टेडियम की दीवार के पास उन्हें कुछ रुपए पड़े हुए दिखाई दिए तो उन्होंने रुपए उठाकर संबंधित व्यक्ति की आस पास तलाश की लेकिन कोई नहीं मिला। इसके बाद हरि सिंह ने काफी मशक्कत के बाद खोजबीन की तो पता चला कि रुपए राजेंद्र सैनी नोहर निवासी के थे, जो उनसे गिर गए।
इस पर हरिसिंह ने राजेन्द्र सैनी को इसकी सूचना देकर उन्हें बुलाया और पचास हजार रुपए सौंप दिए। जिस पर राजेंद्र सैनी बेहद खुश नजर आए, उन्होंने हरिसिंह का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे लोगों की वजह से ही दुनिया में ईमानदारी जिंदा है। < /p>
0 टिप्पणियाँ