चौपटा। विश्वकर्मा मंदिर नाथूसरी चौपटा में विश्वकर्मा दिवस पर मंगलवार को भजन कीर्तन तथा भंडारे का आयोजन किया गया । साथ ही कारीगरों विश्वकर्मा के भक्तों ने मंदिर में बनी भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति के समक्ष प्रसाद चढ़ाया और मन्नत मांगी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया। कप्तान मीनू बैनीवाल ने विश्वकर्मा मंदिर समिति को 5 लाख रुपए भेंट किए। श्री हनुमान चंद्र भजन मण्डली और सुमेरनाथ ने भजनों द्वारा भगवान विश्वकर्मा के जीवन पर प्रकाश डाला। सबसे पहले गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद कर विश्वकर्मा ने याद पता नहीं कह दे दे..., अब कोई ना सहारा बिन तेरे तथा अन्य भजनों पर श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया। इसके बाद भंडारा लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण करवाया।
इस अवसर पर समाजसेवी मीनू बैनीवाल, नंदलाल बैनीवाल सहित सभी अतिथियों, कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर लीलू राम, राजेंद्र जांगड़ा, प्रभु दयाल, साहब राम, रामस्वरूप, चानन राम, प्रह्लाद सिंह, वेद, बीरबल मिस्त्री , सीताराम, पालाराम, हनुमान , जगमाल, राजेंद्र, रायसिंह सहित कई पुरुष व महिलाएं मौजूद रहे।:
0 टिप्पणियाँ