सिरसा 30 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए 31 अक्टूबर को नामांकन वापिस लिए जाएंगे। इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलॉट किए जायेंगे। उम्मीदवार 31 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।
नामांकन वापस लेने के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाने के साथ ही चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। हरियाणा राज्य पंचायत आम चुनाव 2022 की घोषणा के अनुसार जिला सिरसा के ग्रामीण क्षेत्र में जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव 09 नवंबर 2022 तथा सरपंच व पंच पद के लिए चुनाव 12 नवंबर 2022 को होंगे।
उन्होंने बताया कि विकास एवं पंचायत विभाग, हरियाणा द्वारा जारी निर्देशानुसार पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों, सरपंच, पंच, जिला परिषदों व पंचायत समितियों के सदस्यों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने जिला की ग्राम पंचायतों से अपील करते हुये कहा कि वे सर्वसम्मति से चुनाव को लेकर आगे आए। जिला में कई ग्राम पंचायतों ने सर्वसम्मति से सरपंच, पंच आदि का चुनाव किया है, जोकि एक सराहनीय कदम है। उन्होंने अन्य गांव के लोगों से आहवान किया कि वे भी ऐसी ग्राम पंचायतों से प्रेरित होकर सर्वसम्मति से पंचायत चुनाव करें, जिससे मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को गांव के विकास में खर्च
हो सके।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतें सर्वसम्मति से चुनी जाएंगी, उन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में 11 लाख रुपए मिलेंगे। जिन ग्राम पंचायतों में केवल सरपंच का चुनाव सर्वसम्मति से होगा, उस पंचायत को 5 लाख की राशि मिलेगी। जिन ग्राम पंचायतों में केवल पंच का चुनाव सर्वसम्मति से होगा, उसे 50 हजार की राशि पंचायत को दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला परिषद् के सदस्य का चुनाव सर्वसम्मति से होने पर प्रति सदस्य 5,00,000 रुपये की राशि जिला परिषद् को दी जाएगी। पंचायत समिति के सदस्य का चुनाव सर्वसम्मति से होने पर प्रति सदस्य 200000 रुपए की राशि पंचायत समिति को दी जाएगी।
उपायुक्त ने पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2022 हेतु जिला सिरसा के ग्रामीण क्षेत्रों की आम जनता से अपील है कि वे अपने गांवों में आगामी चुनाव को सर्वसम्मति से सम्पन्न करवाये ताकि सरकार से प्रोत्साहन राशि प्राप्त करके जिला सिरसा को सर्वसम्मति चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु प्रथम स्थान प्राप्त हो सकेऔर यह प्रोत्साहन राशि गांवों के विकास में काम आ सके।
0 टिप्पणियाँ