गांव रुपावास से उदय पाल ढिल्लों ने भरा सरपंच पद के लिए नामांकन, दूसरे दिन नाथूसरी चौपटा खंड में 10 लोगों ने भरे नामांकन

Advertisement

6/recent/ticker-posts

गांव रुपावास से उदय पाल ढिल्लों ने भरा सरपंच पद के लिए नामांकन, दूसरे दिन नाथूसरी चौपटा खंड में 10 लोगों ने भरे नामांकन



चौपटा। ग्राम पंचायत चुनाव की नामांकन दाखिल प्रक्रिया के दूसरे दिन शनिवार को नाथूसरी चौपटा खंड से पंच, सरपंच, पंचायत समिति के लिए 10 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। । जिनमें से 5 सरपंच पद के लिए, 4 नामांकन वार्ड पंच के लिए तथा एक नामांकन पंचायत समिति के वार्ड नंबर 29 से भरा गया। इससे पहले शुक्रवार को भी दो नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। यह जानकारी देते हुए असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर नाथूसरी चौपटा  अरविंद यादव ने बताया कि शनिवार को नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन पंचायत समिति के वार्ड नंबर 29 से सुलोचना पत्नी सुरेंद्र कुमार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।


सरपंच पद के लिए रंधावा से कृष्ण कुमार पुत्र ओम सिंह, गांव रुपावास से उदय पाल ढिल्लों  पुत्र शिवनारायण ने नामांकन दाखिल कर दावेदारी जताई। उदय पाल के कवरिंग कैंडिडेट के रूप में सौरभ पुत्र उदय पाल ने नामांकन पत्र दाखिल किए । गांव लुदेसर से किरण पत्नी विकास कुमार और कागदाना से सुमन पत्नी संदीप कुमार ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर उम्मीदवारी जताई ।

 इसी प्रकार वार्ड पंच पद के लिए गांव लुदेसर  से दीपक पुत्र महावीर  और होशियार सिंह  ने नामांकन दाखिल किया। अली मोहम्मद के वार्ड नंबर 2 से सतवीर पुत्र दलीप सिंह ने नामांकन दाखिल किया एक नामांकन के वार्ड नंबर 8 से भरा गया। इससे पहले शुक्रवार को एक सरपंच पद के लिए और एक पंच पद के लिए आवेदन किया गया था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ