नवंबर में होगा ग्रुप-सी के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET), सिरसा में जनसंवाद कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पत्रकारों से हुए रूबरू और कही ये बातें....सिरसा में खोला जाएगा 50 बैड का नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र-- CM मनोहर लाल

Advertisement

6/recent/ticker-posts

नवंबर में होगा ग्रुप-सी के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET), सिरसा में जनसंवाद कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पत्रकारों से हुए रूबरू और कही ये बातें....सिरसा में खोला जाएगा 50 बैड का नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र-- CM मनोहर लाल

Choptaplus news सिरसा, 18 सितंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल (CM MANOHAR LAL ) ने कहा कि ग्रुप-सी के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET EXAM ) नवंबर महीने  में होगा। इसके बाद ग्रुप-सी के लिए दूसरे लेवल का टेस्ट आयोजित होगा। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने यह घोषणा रविवार को सिरसा के चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए की।  

(GRAM PANCHYAT CHUNAV IN HARYANA )  पंचायती राज चुनाव से जुड़े एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा राज्य चुनाव आयोग को 30 नवंबर तक पंचायती करवाने के लिए लिखा है। पिछड़ा वर्ग-ए के आरक्षण व महिलाओं की 50 प्रतिशत भागीदारी को लेकर कुछ लोग न्यायालय में चले गए थे। सर्वोच्च न्यायालय से आदेश के बाद सरकार ने पिछड़ा वर्ग-ए के लिए पंचायती चुनाव में आरक्षण निर्धारित करने के लिए आयोग का गठन किया था। इसकी रिपोर्ट आने के बाद सरकार ने अध्यादेश जारी किया है, जिसे राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है।

 वार्डबंदी में रिजर्वेशन का कार्य जारी है। आने वाले दिनों में उपायुक्तों को वार्ड अनुसार रिजर्वेशन निर्धारित करने के आदेश जारी कर दिए जाएंगे। उपायुक्तों को इसके लिए एक सप्ताह का समय होता है। इसके बाद जल्द से जल्द चुनाव करवाए जाएंगे।    
हरियाणा में पेट्रोल-डीजल पर वैट पड़ोसी राज्यों से कम

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने महंगाई कम करने के लिए पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट कम करने के लिए राज्यों को कहा था। इसके बाद हरियाणा सरकार ने दो बार पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरों को कम किया है। हरियाणा में अब भी पड़ोसी राज्यों से वैट कम है।      
महिला को मिलेगा उसकी जमीन के हिस्से से प्राप्त आमदनी
जन संवाद कार्यक्रम के दौरान एक महिला का विषय भी मुख्यमंत्री के सामने आया, जिसमें महिला सुरजीत कौर ने बताया कि मृत्यु से पहले उसके पति ने वसीयत में 27 एकड़ जमीन को तीन पुत्रों के नाम कर दिया था। अब पुत्र उसे गुजारे के लिए भी पैसे नहीं दे रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि वसीयत को तो बदला नहीं जा सकता है लेकिन महिला को 27 एकड़ जमीन में से एक चौथाई हिस्से की आमदनी दी जाएगी।   
जन संवाद का जारी रहेगा सिलसिला
मुख्यमंत्री ने कहा कि जन संवाद कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रहेगा। इससे पहले रोहतक व करनाल में जन संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है। सिरसा में यह तीसरा कार्यक्रम था। जनता की शिकायतों को सुनने के लिए उपायुक्तों को भी प्रतिदिन 11 बजे से 1 बजे तक जन शिकायतों को सुनने के निर्देश दिए गए हैं। 
बरसाती मौसम के बाद 6 विभाग कर रहे हैं सड़कों की मरम्मत का कार्य
एक सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि बरसाती मौसम के बाद 6 विभाग सड़कों की मरम्मत का कार्य कर रहे हैं। जिसमें लोक निर्माण विभाग, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, शहरी स्थानीय निकाय, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व हरियाणा राज्य औद्योगिक व ढांचागत विकास निगम शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा 650 किलोमीटर सड़कों का सुधार किया जा रहा है। हर विधानसभा क्षेत्र में सरकार द्वारा 25-25 करोड़ रुपये सड़कों की मरम्मत के लिए दिए जा रहे हैं।    
ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार में कहीं भी बेची जा सकती है फसल
एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दौर युग परिवर्तन का दौर है। ऐसे में बहुत सी सेवाएं ऑनलाइन हो रही हैं। ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार भी उसी का हिस्सा है। अब किसान अपनी फसल इसके माध्यम से केरल से असम तक के व्यापारी को बेच सकते हैं। जहां उसे फसल के अच्छे भाव मिलेंगे
सिरसा में खोला जाएगा 50 बैड का नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र
नशे पर पूछे गए प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 50 बेड का नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र सिरसा के नागरिक अस्पताल में स्थापित किया जाएगा। सिरसा जिले में अन्य जिलों की तुलना में ज्यादा व्यायामशालाएं खोली हैं। इनकी संख्या यहां पर 81 हो गई है। हम इसमें और भी इजाफा करने पर विचार कर रहे हैं।

इस दौरान सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल, विधायक श्री गोपाल कांडा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी.उमाशंकर, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव श्री कृष्ण बेदी, उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन, अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार, जिला नगर आयुक्त डॉ. किरण सिंह, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम ऐलनाबाद डा. वेद प्रकाश, एसडीएम कालांवाली उदय सिंह, एसडीएम डबवाली राजेश पुनिया, नगराधीश अजय सिंह, समाजसेवी गोविंद कांडा, अमरपाल राणा, राम सिंह कंबोज, बलकोर सिंह, प्रदीप रातुसरिया, अमीर चंद मेहता, सुरेंद्र आर्य, रोहताश जांगड़ा, भूपेश मेहता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ