दयानंद स्कूल चौपटा में अध्यापक दिवस धूमधाम से मनाया |

Advertisement

6/recent/ticker-posts

दयानंद स्कूल चौपटा में अध्यापक दिवस धूमधाम से मनाया |

चोपटा।   दयानंद स्कूल चौपटा में अध्यापक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बच्चों द्वारा सभी अध्यापको का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन  की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया गया।  बच्चों द्वारा सभी अध्यापको को तिलक लगाकर उनका सम्मान किया गया।




इस अवसर पर बच्चों द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिसमें सभी अध्यापको ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने अध्यापक के लिए खेलों का आयोजन किया साथ ही साथ उन्हें टाइटल भी प्रदान  किए। स्कूल चेयरमैन भरत सिंह कासनिया, विजेन्द्र गोदारा, प्राचार्या डॉ अंजू शर्मा और उप प्राचार्या शिखा गोदारा ने सभी अध्यापकों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। उन्हें अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य डॉ अंजू शर्मा ने शिक्षक दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि शिक्षक के बिना जीवन सार्थक नहीं हो सकता। इसलिए हर मनुष्य के जीवन में गुरु या शिक्षक का होना अत्यंत आवश्यक है। अतः हमें अपने गुरु व शिक्षको का सम्मान व आदर करना चाहिए और उनकी बातों पर अमल करना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ