राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बीच कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर भी सरगर्मी तेज है। इस चुनाव की निष्पक्षता को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर समेत पांच सांसदों ने चुनाव प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री को पत्र लिखकर वोटरों व प्रत्याशियों को मतदाता सूचियां उपलब्ध कराने की मांग की है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी पहले भी यह मांग कर चुके हैं।
कांग्रेस द्वारा तय चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 22 सितंबर को पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। 24 सितंबर से नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। निर्विरोध चुनाव नहीं होने पर 17 अक्तूबर को मतदान कराया जा सकता है।
NEET 2022 Result, जानिए नीट टॉपर तनिष्का की सफलता का राज, पढ़ने के लिए क्लिक करें..
सांसद शशि थरूर, मनीष तिवारी, कार्ति चिदंबरम, प्रद्युत बारदोलोई और अब्दुल खलिक ने कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री को पत्र लिखकर नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले प्रदेश कांग्रेस संगठनों के निर्वाचक मंडल की सूची मतदाताओं और संभावित उम्मीदवारों को मुहैया कराने की मांग की है। इन पांचों लोकसभा सदस्यों ने अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता को लेकर चिंता प्रकट की है। पांचों सांसदों ने यह पत्र राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो‘ यात्रा से एक दिन पूर्व यानी छह सितंबर को लिखा था।
मतदाता सूचियां सार्वजनिक करने से इनकार
कांग्रेस के इन सांसदों ने पहले मतदाता सूचियां सार्वजनिक करने का आग्रह किया था, लेकिन मिस्त्री ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था। अब मिस्त्री को विधिवत पत्र लिख सूचियां प्रत्याशियों व वोटरों को उपलब्ध कराने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि वे नहीं चाहते हैं कि पार्टी के गुप्त व आंतरिक दस्तावेज सार्वजनिक हों या उनका दुरुपयोग किया जा सके। पांचों सांसदों ने मांग की कि अध्यक्ष पद के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के निर्वाचक मंडलों की सूचियां पार्टी के वोटरों और संभावित उम्मीदवारों को दी जाएं।
मतदाता सूचियां सार्वजनिक करने से इनकार
कांग्रेस के इन सांसदों ने पहले मतदाता सूचियां सार्वजनिक करने का आग्रह किया था, लेकिन मिस्त्री ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था। अब मिस्त्री को विधिवत पत्र लिख सूचियां प्रत्याशियों व वोटरों को उपलब्ध कराने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि वे नहीं चाहते हैं कि पार्टी के गुप्त व आंतरिक दस्तावेज सार्वजनिक हों या उनका दुरुपयोग किया जा सके। पांचों सांसदों ने मांग की कि अध्यक्ष पद के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के निर्वाचक मंडलों की सूचियां पार्टी के वोटरों और संभावित उम्मीदवारों को दी जाएं।
बता दें, कांग्रेस इस समय बड़े आंतरिक असंतोष से जूझ रही है। कपिल सिब्बल, गुलाम नबी आजाद जैसे कई बड़े नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। जी-23 से जुड़े कई नेता पार्टी में बड़े बदलाव की मांग कई महीनों से कर रहे हैं। इस बीच, गांधी परिवार के अलावा किसी अन्य को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग भी उठी है। आगामी कुछ माहों में देश के कई राज्यों में अहम चुनाव और 2024 में आम चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में कांग्रेस के लिए नया नेतृत्व व पार्टी के संगठन से लेकर जमीनी स्तर तक पुनर्गठन की मांग जोर पकड़ रही है।
jyotish, pitru paksha, haryananews, choptanews, sirsanews, indianews, dharam karam, congressnews, congress election, indianews, bjp, bharat jodo yatra, rahul gandhi, shashi tharur,
0 टिप्पणियाँ