छात्रा योगमाया हरियाणवी फोक डांस सोलो में प्रथम, जिला स्तरीय कल्चरल फेस्ट में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी कलां की छात्राएं ओवर आल विजेता,

Advertisement

6/recent/ticker-posts

छात्रा योगमाया हरियाणवी फोक डांस सोलो में प्रथम, जिला स्तरीय कल्चरल फेस्ट में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी कलां की छात्राएं ओवर आल विजेता,



चौपटा। दी सिरसा स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय कल्चरल फेस्ट में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी कलां की छात्राएं बेहतरीन प्रदर्शन करके जिला स्तर पर ओवर आल विजेता रही। 20 सितंबर से 22 सितंबर तक आयोजित कल्चरल फेस्ट में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी कलां  विद्यालय की छात्राओं ने हरियाणा फोक डांस ग्रुप (5-8) में जिला में प्रथम स्थान, हरियाणा फोक डांस सोलो (5-8) जिला में प्रथम स्थान, हरियाणा फोक डांस ग्रुप (9-12)जिला में द्वितीय स्थान, रागणी (5-8) जिला में द्वितीय स्थान एवं पर्यावरण विषय पर स्किट में जिला में तीसरा स्थान हासिल किया।  विद्यालय की छात्रा योगमाया ने हरियाणवी फोक डांस सोलो में शानदार प्रस्तुति देकर जिला में प्रथम स्थान हासिल किया।  

जिला शिक्षा अधिकारी सिरसा  संत कुमार बिश्नोई ने पुरस्कार वितरण समारोह में सभी पोजीशन होल्डर विद्यार्थियों को सम्मानित किया। विद्यालय के प्राचार्य सतबीर सिंह ने छात्राओं के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सभी छात्राओं, उनकी तैयारी करवाने वाली अध्यापिकाओं, अभिभावकगण एवं सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई देते हुए बताया कि जिला में प्रथम स्थान हासिल करने वाली विद्यालय की छात्राएं अब राज्यस्तरीय कल्चरल फेस्ट में सिरसा जिला का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है।



फोटो।
यह भी पढ़ें...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ