शक्कर मंदोरी के नितेश ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल कर किया गांव का नाम रोशन

Advertisement

6/recent/ticker-posts

शक्कर मंदोरी के नितेश ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल कर किया गांव का नाम रोशन

 


चौपटा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए  द्वारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2022 के  घोषित नतीजों में चौपटा सिरसा क्षेत्र के आसपास के कई गांवों से होनहार छात्र छात्राओं ने परीक्षा में बेहतरीन अंक लेकर सफलता प्राप्त की है। और डॉक्टर बनने का सपना साकार किया है। इसी कड़ी में गांव शक्कर मंदोरी के नितेश पुत्र मंगल सिंह सहारण ने 720 में से 640 अंक प्राप्त कर 7701 रैंक हासिल की है। जिससे नितेश के गांव शक्कर मंदोरी के ग्रामीणों व परिजनों में खुशी का माहौल है और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। नितेश सहारण ने बताया कि उसने बालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कागदाना से 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की है और सीकर से कोचिंग लेकर नीट परीक्षा में 640 अंक प्राप्त किए हैं। नितेश की पूरे भारत में 7701 वीं रैंक है। एमबीबीएस में दाखिला लेकर डॉक्टर बनने का सपना है। नितेश ने बताया कि उसने पूरी मेहनत लगन से पढ़ाई करके यह सफलता हासिल की है। नितेश के पिता मंगल सिंह सहारण का कहना है कि उन्हें अपने बेटे की सफलता पर गर्व है। नीट परीक्षा में अच्छे अंक लेकर गांव तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। और युवाओं से आह्वान किया कि नशे को छोड़कर प्रतियोगी परीक्षाओं वह खेलों में भाग लेकर जीवन की बुलंदियों को छुआ जा सकता है।  नितेश की सफलता पर सतवीर सहारण, जॉनी शर्मा, दयाराम, दीवान सहारण, विजय कुमार, संजय कुमार, विक्रम सिंह, विनोद कुमार सहित कई लोगों ने बधाई दी व मिठाई बांटकर खुशी जताई।
फोटो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ